साहिबगंज : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती शहर के बंगाली टोला स्थित कांग्रेस कार्यालय में समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुफक्कर हुसैन ने कहा कि राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ किसानों के मसीहा थे. विज्ञान के क्षेत्र में आज देश काफी आगे है. मोबाइल राजीव गांधी की देन है. इस दौरान खगड़िया में रेल हादसे में हुई मौत पर शोकसभा का आयोजन किया गया. वहीं अन्य दलों के शंकर प्रसाद साह, कार्तिक रंजन, भोला यादव, संजीव ठाकुर, मिथुन सिंह, नितेश ओझा, गोपाल जी दुबे व शेरू खान ने पार्टी की सदस्यता ली.
मौके पर पार्टी के वरीय नेता अनुकूल चंद्र मिश्र, मुर्शाद अली, रमजानी, जयप्रकाश सिन्हा, हरेराम ओझा, अकील नाजरी, ललन सिंह, अशोक पासवान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शशांक शेखर गुहा, ओमप्रकाश साह, सत्यनारायण चौरसिया, जमुना दास, निजामुद्दीन, महेंद्र पासवान, राजेंद्र गुप्ता, राजेश यादव, साहब अली, नरेश निशाद, कौशिक विश्वास, मो सलाउद्दीन, अख्तर अली खान, मो निजाम, मो हन्नान, कृष्णा सिंह, एनएसयूआइ के एखलाक नदीम, अरविंद यादव, महताब आलम, नजरूल इस्लाम, सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे.