11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन : खदान में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल

प्रतिनिधि, साहिबगंजमंडरो प्रखंड के तेलियागड़ी महल के ऊपर पहाड़ पर शुक्रवार की दोपहर एक अवैध पत्थर खदान में चल रहे पोकलेन से छिटककर पत्थर गिरने से एक ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ट्रैक्टर चालक मो अंसार बड़ी कोदरजन्ना का रहने वाला है. घायल को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल में […]

प्रतिनिधि, साहिबगंजमंडरो प्रखंड के तेलियागड़ी महल के ऊपर पहाड़ पर शुक्रवार की दोपहर एक अवैध पत्थर खदान में चल रहे पोकलेन से छिटककर पत्थर गिरने से एक ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ट्रैक्टर चालक मो अंसार बड़ी कोदरजन्ना का रहने वाला है. घायल को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि पुलिसिया कार्रवाई होने की आशंका पर उसे शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती कराया गया. सूत्रों के अनुसार पत्थर खदान से पोकलेन द्वारा पत्थर निकाला जा रहा था. इसी क्रम में एक पत्थर छिटककर खदान के नीचे जा रहे ट्रैक्टर के चालक के ऊपर गिर गया. इसमें चालक के गंभीर रूप से घायल होने के साथ ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सूत्रों की मानें तो तेलियागढ़ी पहाड़ पर इन दिनों काफी संख्या में अवैध पत्थर खदान चल रहे हैं. लेकिन खनन विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि तेलियागढ़ी को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया गया है. लिहाजा इसके अगल-बगल खनन करना पूरी तरह से वर्जित है. लेकिन फिर भी इन जगहों पर खनन बदस्तूर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें