Advertisement
जब्त पत्थर को जबरन ले जाने का आरोप
पतना : थाना क्षेत्र के मादीकोला निवासी असगर अली अंसारी ने रांगा थाना को आवेदन देकर खनन पदाधिकारी द्वारा जब्त किये गये पत्थर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन उठा लिए जाने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने पतना प्रखंड क्षेत्र के मोदीकोला व बोरना पहाड़ […]
पतना : थाना क्षेत्र के मादीकोला निवासी असगर अली अंसारी ने रांगा थाना को आवेदन देकर खनन पदाधिकारी द्वारा जब्त किये गये पत्थर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन उठा लिए जाने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने पतना प्रखंड क्षेत्र के मोदीकोला व बोरना पहाड़ के समीप अवैध रूप से गोचर जमीन पर रखे गये पत्थर व चिप्स को जब्त किया था. जिसकी सुरक्षा व देख-रेख का जिम्मा मोदीकोला निवासी असगर अली अंसारी को दिया गया था. जिसमें 28200 सीएफटी बोल्डर, 1800 सीएफटी चेली, 9900 सीएफटी मेटल था. आवेदन के अनुसार जो फरक्का के किसी व्यवसायी द्वारा गुपचुप तरिके से जब्त किये गये पत्थर को ट्रक पर लोड कर सप्लाई कर दिया गया. इसकी जानकारी मिलने पर जिम्मेवार व्यक्ति ने रांगा थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने पत्थर ले जाने के लिए मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी. मामले को लेकर रांगा थाना प्रभारी ओक कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है. लेकिन जो भी पत्थर व्यवसायी द्वारा उठाया जा रहा है वह जब्त पत्थर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement