साहिबगंज: बोरियो विधायक ताला मरांडी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में बोरियो थाना पुलिस मामले बोरियो थाना पुलिस ने तीन लोगों को अलग-अलग जगहों से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस क्रम में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. लेकिन धमकी देने वाला अबतक पुलिस के हिरासत से बाहर होने की बात बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो धमकी देने की वजह खाद्यान्न कालाबाजारी से ही जुड़ा हुआ है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो धमकी देने वाले ने दूसरे के नाम पर निर्गत हुई, सिम से विधायक ताला मरांडी को धमकी देने के तथ्य सामने आयी है.
वहीं बोरियो थाना पुलिस ने विधायक ताला मरांडी के बयान पर कांड संख्या 79/15, धारा 387 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को मंुगेर, नवगछिया और तालझारी से हिरासत में लिया है. तालझारी से गिरफ्तार हुए शख्स चावल की कालाबाजारी व व्यापार से जुड़े होने की वजह से हिरासत में लिया गया है. इधर, एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि पुलिस की जांच चल रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.