बरहरवा : थाना क्षेत्र में इन दिनों अफीम की खेती बड़े पैमाने पर किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिमलढाब पंचायत अंतर्गत कुंडली गांव के निकट बालू घाट रोड किनारे लगभग एक बीघा जमीन पर अफीम की फसल लहलहा रही है.
जानकार सूत्रों के अनुसार कुंडली मौजा के गुमानी नदी बालू घाट के समीप यह खेती कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जिसकी भनक स्थानीय प्रशासन को भी मिली है. अभी अफीम के पौधे में फल निकल आये हैं लेकिन वह भी अभी तक पका नहीं है.
माफियाओं का हाथ : बरहेट क्षेत्र के सिमलढाब में मादक पदार्थ प्रतिबंधित अफीम की खेती माफियाओं द्वारा की जा रही है. आश्चर्य तो यह है कि बरहेट थाना से उक्त गांव सटा होने के बावजूद पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है.
क्या कहते हैं एसपी : एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि सिमलढाब में पुलिस को भेजा जा रहा है. यदि अफीम की खेती पाई गई तो उसे नष्ट किया जायेगा और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.