संवाददाता, साहिबगंजजिले में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है. लघु व कुटीर उद्योगों पर भी इसका असर पड़ रहा है. 32 मेगावाट के स्थान पर बुधवार को केवल पांच मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई. बुधवार को ललमटिया व कहलगांव ग्रिड के बीच मेंटेनेंस कार्य किये जाने के कारण कई घंटे तक जिले की बिजली आपूर्ति बाधित रही. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए विद्युत विभाग भले ही प्रयासरत है, लेकिन विपत्र समय पर नहीं मिलने की परेशानी का हल नहीं निकल पा रहा है. इस संबंध में भगत ने बताया कि बिल देने का कार्य देवघर की प्राइवेट एजेंसी को सौंपा गया है. कहीं से शिकायत मिलती है कि एजेंसी को लिख कर बिल में सुधार कराया जाता है. विद्युत विभाग के प्रभारी अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने बताया कि उनके स्तर से राज्य मुख्यालय को पत्र लिखकर जिले में ज्यादातर बिजली की आपूर्ति करने की मांग की गयी है.जिले में विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए विद्युत विभाग प्रयासरत है. अभी पांच मेगावाट बिजली मिल रही है. इस कारण सभी फीडारों को एक साथ चलाने में परेशानी हो रही है. अधीक्षण अभियंता व महाप्रबंधक को पत्र लिख कर ज्यादा बिजली आपूर्ति की मांग की गई है.रामजी भगत, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग साहिबगंज
जिले में गहराया बिजली संकट
संवाददाता, साहिबगंजजिले में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है. लघु व कुटीर उद्योगों पर भी इसका असर पड़ रहा है. 32 मेगावाट के स्थान पर बुधवार को केवल पांच मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई. बुधवार को ललमटिया व कहलगांव ग्रिड के बीच मेंटेनेंस कार्य किये जाने के कारण कई घंटे तक जिले की बिजली आपूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement