साहिबगंज: बिदाई की बेला दुख:दायी होती है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कही. उन्होंने कहा कि बेदाग छवि के साथ सेवानिवृत्त होना सौभाग्य की बात है.
समाहरणालय में पदस्थापित छह कर्मचारी सीताराम सिंह, भू अर्जन के प्रधान सहायक आरके चौधरी, श्यामलाल राय, रजनीकांत झा, अनुसेवक गंगा सागर पासवान, प्रक्रिया पाल दीपनारायण मोदी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित की गयी थी. इस अवसर डीएफओ सुशील सोरेन, अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, आइटीडीए निदेशक शाहिद अख्तर आदि थे.