-जिले के मजदूर पलायन को गंभीर समस्या बताया-मनरेगा के तहत राज्य सरकार सभी मजदूरों को अपने इलाके में ही काम देगी: मुंडा-साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण शीघ्र होगा प्रतिनिधि, साहिबगंजराज्य सरकार ने सूबे के 16 हजार गांवों तक पक्की सड़क पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसे सरकार अपने कार्यकाल तक पूरा कर लेगी. यह बातें मंगलवार को नए परिसदन में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश गांवों में आज भी लोग पगडंडी के सहारे आवागमन को विवश हैं. ग्रामीण सड़कों के पीसीसीकरण के लिए राज्य सरकार ने प्रारूप तैयार कर लिया है. मंत्री श्री मुंडा ने जिले के मजदूर के पलायन को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि मनरेगा के तहत राज्य सरकार सभी मजदूरों को अपने इलाके में ही काम देगी. उन्होंने जिले की सबसे बड़ी समस्या गंगा पुल पर कहा कि साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण भाजपा के एजेंडे में शामिल है. इसके निर्माण के लिए सरकार अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने मंत्रीमंडल के गठन पर कहा कि यह मुख्यमंत्री रघुवर दास के अधिकार क्षेत्र में है. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, बोरियो विधायक ताला मरांडी, जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज पासवान समेत अन्य उपस्थित थे. ——————————————————फोटो नंबर 03 एसबीजी 13 हैकैप्सन: मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करते ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-पत्रकार वार्ता में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा
-जिले के मजदूर पलायन को गंभीर समस्या बताया-मनरेगा के तहत राज्य सरकार सभी मजदूरों को अपने इलाके में ही काम देगी: मुंडा-साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण शीघ्र होगा प्रतिनिधि, साहिबगंजराज्य सरकार ने सूबे के 16 हजार गांवों तक पक्की सड़क पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसे सरकार अपने कार्यकाल तक पूरा कर लेगी. यह बातें मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement