13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो ने 7 सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

संवाददाता, साहिबगंजझाविमो ने अपनी सात सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के समीप जिलाध्यक्ष आरके यादव के नेतृत्व में धरना दिया. धरना के बाद एक शिष्टमंडल राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. धरने में जिला प्रभारी अशोक शर्मा, पूर्व विधायक थोमस सोरेन, जिलाध्यक्ष आरके यादव, बोरियो से चुनाव लड़े पार्टी प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा, […]

संवाददाता, साहिबगंजझाविमो ने अपनी सात सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के समीप जिलाध्यक्ष आरके यादव के नेतृत्व में धरना दिया. धरना के बाद एक शिष्टमंडल राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. धरने में जिला प्रभारी अशोक शर्मा, पूर्व विधायक थोमस सोरेन, जिलाध्यक्ष आरके यादव, बोरियो से चुनाव लड़े पार्टी प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा, नीलमुनी मुर्मू, कुंदन साह, नौशाद आलम, विनोद यादव, अनिल यादव, राजेंद्र राम, जॉन किस्कू, कोफिल सोरेन, परमिंदर कुमार, विक्रम सिंह, मुंशी हांसदा, दिनबंधु कुमार, लक्ष्मण रविदास, कृष्ण मोहन यादव, राजीव चौधरी, परवेज आलम, नसीरूद्दीन शेख, निखिल यादव, मनोज साह, राम कुमार, संतोष टुडू, बेनेडिक हेंब्रम, शमशूल हक, लाल बाबू यादव, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.झाविमो की प्रमुख मांगें- भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 14 भारत सरकार वापस लेने- अधिग्रहण के लिए भूमि मूल्य निर्धारण के लिये पुराने कानून इंडियन स्टंप एक्ट 1899 में परिवर्तन करने जिस उद्देश्य से जमीन ली जा रही- उसको ध्यान में रखते हुए उसके मूल्य का निर्धारण करने- शिक्षक बहाली प्रक्रिया में संशोधन कर अग्रेतर कार्रवाई करने- तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियां झारखंडियांे के लिये आरक्षित हो- राज्य सरकार भारत सरकार से मिल कर कानून बनाने- बालू घाटों की नीलामी रद्द करने एवं बालू घाट पंचायतों को हस्तांतरित करने- किसानों को धान पर 2500 क्विंटल समर्थन मूल्य देकर पूरा धान की खरीदारी सरकार अविलंब करने- खाद्य सुरक्षा अधिनियम 13 अविलंब लागू करने ताकि झारखंड के 86 प्रतिशत ग्रामीणों को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध हो सके- अविलंब राशन कार्ड सभी परिवारों को उपलब्ध करने की मांग शामिल है.————————फोटो नं 23 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को समाहरणालय के समीप धरना देते झाविमो कार्यकर्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें