साहिबगंज : जिला श्रम संगठन समन्वय समिति की बैठक रविवार को इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में रमेश चंद्र पांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीति की आलोचना की गयी.
साथ ही इसको लेकर आंदोलन की रणनीति बनाने पर चर्चा की गयी. वहीं संगठन की मजबूती व संघ को सम्मेलन के माध्यम से सक्रिय करने पर बल दिया गया.
मौके पर संयोजक अनिल कुमार राय, बीएसएसआर के मुकेश कुमार सिन्हा, परशुराम सिंह, राजमिस्त्री मजदूर संघ के गिन्नीलाल तांती, सहिया संघ के सचिव सावित्री देवी, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चमन चौधरी, श्यामलाल राय, रंग लाल यादव, निर्मल कुमार तांती, मनोहर दास, एनआरएचएम अनुबंध कर्मी संघ के प्रवीण कुमार, रेल कर्मचारी संघ के अनिल कुमार, पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के सच्चिदानंद सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे.