साहिबगंज: विद्युत बोर्ड के कार्यालय में बुधवार को विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अधीक्षण अभियंता नथन रजक ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
श्री रजक ने विद्युत बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी व जेइ को राजस्व की वसूली करने, बकायादारों से वसूली सख्ती से करने अन्यथा विद्युत कनेक्शन काटने का निर्देश दिया. पिक आवर में शाम छह से रात नौ बजे तक पावर सब स्टेशन में एइ व जेइ को रहने का निर्देश दिया. बैठक में बिजली चोरी के मामले में नियमित रूप से छापेमारी करने को कहा गया. इस अवसर पर एइ रामजी भगत, एसडीओ मुरली प्रसाद, जेइ अलका राज आदि थे.