झावियुमो ने किया पेट्रोल की कीमत बढ़ाने का विरोध
साहिबगंज : केंद्र सरकार की ओर से पिछले छह माह में पांचवीं बार पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि का विभिन्न राजनीतिक दलों ने विरोध किया है. सोमवार को झावियूमो कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए स्टेशन चौक पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया.
इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष हसमत तबरेज ने किया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत बढ़ने से मध्यम वर्गीय व निम्न स्तर के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर, केंद्र सरकार मूल्य वृद्धि वापस नहीं लेती है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से विधानसभा भंग कर चुनाव की घोषणा कराने की मांग की है.
मौके पर केंद्र सरकार के विरोध में नारे भी लगाये गये. मौके पर पार्टी के प्रेम प्रकाश सिन्हा, नरेंद्र जयदेवका, सुनील यादव, शुभेंदु पंडित, नौशाद आलम, सरफराज आलम, सहेंद्र प्रसाद, संतोष मिश्र, रजनी देवी, कुंदन साह, शाहिद इकबाल सहित अन्य उपस्थित थे.