27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश के बीच साहिबगंज पोर्ट का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन

साहिबगंज : मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह के ऑनलाइन उद्घाटन का बटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही रांची में दबाया, साहिबगंज में बंदरगाह पर कन्वेयर बेल्ट ने काम करना शुरू कर दिया. कन्वेयर खुल गया और कार्गो शिप भव्या में मेटल गिट्टी लोड होना शुरू हो गया. झमाझम बारिश के बीच साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह […]

साहिबगंज : मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह के ऑनलाइन उद्घाटन का बटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही रांची में दबाया, साहिबगंज में बंदरगाह पर कन्वेयर बेल्ट ने काम करना शुरू कर दिया. कन्वेयर खुल गया और कार्गो शिप भव्या में मेटल गिट्टी लोड होना शुरू हो गया. झमाझम बारिश के बीच साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ. उद्घाटन के साथ ही संतालपरगना समुद्र मार्ग से जुड़ गया.
बारिश ने डाली खलल, नेटवर्क हो गया खराब, फिर भी डटे रहे लोग : उद्घाटन समारोह के दौरान साहिबगंज में जम कर बारिश हुई. इससे नेटवर्क थोड़ा खराब हो गया. नेटवर्क समस्या के कारण लोग प्रधानमंत्री का भाषण ठीक से नहीं सुन पाये. टेलीकास्टिंग में परेशानी हुई. कई बार कोशिश की गयी, पर ठीक से संपर्क नहीं हो पाया. बाद में मोबाइल के जरिये मुख्यमंत्री रघुवर दास का संबोधन सुनाया गया.
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग डटे रहे. लोग इतनी संख्या में जुटे कि पंडाल छोटा पड़ गया. बंदरगाह में दो पंडाल बनाये गये थे. बंदरगाह के जेटी (प्लेटफार्म) पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथियों ने बंदरगाह पर पौधरोपण भी किया.
पहली बार माल ढुलाई : बंदरगाह का उद्घाटन होते ही अडानी कंपनी के भव्या कार्गो शिप (डब्ल्यूबी 1543) में 52 कन्टेनर चिप्स लोड किया गया. इसे भागलपुर के काढ़ागोला ले जाया गया.
बंदरगाह के जरिये देश-दुनिया से जुड़ा संताल
सड़क, रेल के बाद जलमार्ग का भी विकल्प खुला
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पहले की सोच थी कि समुद्र किनारे ही बंदरगाह होती है, लेकिन अब नदियों पर भी बंदरगाह का निर्माण हो रहा है. बनारस से हल्दिया के बीच 12 माह क्रूज, कार्गो, शिप चलता रहेगा. संथालपरगना के लोगों के लिए कोलकाता, बनारस, पटना जाने के लिए रेल व रोड के अलावा जल मार्ग का भी विकल्प खुल गया है.
टर्मिनल तैयार होने से फेज-टू का काम शुरू होगा, तो 10 से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. बंदरगाह में रोजगार यहां के लोगों को ही दिया जायेगा. पांच वर्ष में साहिबगंज की आर्थिक गतिविधि तेज हो जायेगी. पूर्व की सरकार के समय प्रतिदिन सात से आठ किमी एनएच बनती थी, लेकिन हमारी सरकार के शासनकाल में प्रतिदिन 28 किमी एनएच बन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें