राजमहल/उधवा : इन दिनों महाराष्ट्र, कर्नाटक व छत्तीसगढ़ पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से अंतरराज्यीय चोरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिससे क्षेत्र के अंतरराज्यीय चोर गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार से तीनों राज्यों की पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. रविवार रात पुलिस ने अपराधियों की तलाश में राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी की.
पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. छापेमारी का नेतृत्व राजमहल के डीएसपी लोदगा मुर्मू, पुलिस इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार के अलावे कर्नाटक क्राइम ब्रांच के डीएसपी कर रहे हैं.