साहिबगंज : साहिबगंज जिले में नर्सिग स्कूल चलाना व स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करना पहला लक्ष्य होगा. यह बातें 27 वें सिविल सजर्न के रूप में प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ बी मरांडी ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि तीन जनवरी 2011 से 9 जून 2013 तक इस जिले में बतौर सीएस कार्य पहले भी कर चुके हैं. इस जिले का पूरा खाका व जानकारी उनके पास है.
जब उनका स्थानांतरण हुआ था तो उस वक्त पूरे राज्य में जिले का रैंक सात वां था. अभी 23 वां है. पुन: ऊपर लाने के लिये कड़ा प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना एवं रूके हुए कार्यो में तेजी लाना उनका पहला मकसद है. इसके पूर्व निवर्तमान सीएस डॉ एके सिंह ने प्रभार दोपहर एक बजे सौंपा. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ सिद्धीनाथ सहित कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.