उधवा 40 घंटे से ब्लैक आउट, लोग परेशान
उधवा : प्रखंड क्षेत्र पिछले 40 घंटा से ब्लैक आउट है. इससे आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में हंगामा किया. इस दौरान एसजीएसवाइ प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक कक्ष में घुस कर प्रमुख निशा मरांडी, उप प्रमुख ऐनुल हक अंसारी, बीडीओ विजय कुमार, बिजली ऑपरेटर विश्वनाथ रमानी सहित अन्य पदाधिकारी को लगभग ढाई घंटे तक बंधक बनाये रखा. साथ ही प्रखंड मुख्यालय में चल रहे जेनेरेटर को बंद कर विद्युत आपूर्ति बाधित की.
विद्युत उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली विभाग के पदाधिकारी मनमानी कर अक्सर विद्युत आपूर्ति बाधित रखते हैं. पिछले 40 घंटे से क्षेत्र में बिजली नहीं है. इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है. इसके बाद पंचायत समिति की बैठक को स्थगित कर दी गयी और सदस्यों ने भी हंगामा कर रहे विद्युत उपभोक्ताओं का समर्थन किया. वहीं बीडीओ विजय कुमार वरीय पदाधिकारियों एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी से लगातार दूरभाष पर वार्ता करते रहे.
दोपहर ढाई बजे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. वहीं विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा लिखित आवेदन पर तीन दिनों के अंदर बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक करने का आश्वासन बीडीओ ने दिये. इसके बाद मामला शांत हुआ. सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी निलेश कुमार, सअनि उमर टीपू दल बल के साथ पहुंचे और विधि व्यवस्था बनाये रखे.