10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की मौत, पत्नी व पुत्री गंभीर

इलाज के अभाव में छोटेलाल तांती ने घर में तोड़ा दम साहिबगंज : शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित हबीबपुर में डायरिया ने पांव पसार लिया है. एक ही परिवार के तीन लोग पीड़ित हैं. रविवार को इनमें से एक की मौत घर में ही हो गयी. वहीं दो अन्य को गंभीर अवस्था में सदर […]

इलाज के अभाव में छोटेलाल तांती ने घर में तोड़ा दम

साहिबगंज : शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित हबीबपुर में डायरिया ने पांव पसार लिया है. एक ही परिवार के तीन लोग पीड़ित हैं. रविवार को इनमें से एक की मौत घर में ही हो गयी. वहीं दो अन्य को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल तांती, पत्नी सुचित्रा देवी व पुत्री प्रिया कुमारी डायरिया से पीड़ित हो गये थे. इस दौरान इलाज के अभाव में छोटेलाल तांती ने घर में ही दम तोड़ दिया. वहीं उनकी पत्नी सुचित्रा देवी व मंझली पुत्री प्रिया कुमारी बेसुध पड़ी थी.
बताया कि रात में चावल, दाल व करेला खाकर सोने गये, तो उलटी होने लगी थी. मामले की जानकारी होने पर मोहल्लावालों ने गंभीर सुचित्रा देवी व प्रिया कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. चिकित्सक मोहन पासवान ने बताया कि दोनों का इलाज मिलने से दोनों की हालत में सुधार हो रहा है. इधर, छोटेलाल तांती की मौत से मोहल्ला में हड़कंप मच गया. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच छानबीन शुरू कर दी है.
मोहल्लेवालों की सजगता से बची पत्नी व बेटी की जान
मोहल्लेवालों की सजगता से सुचित्रा देवी व प्रिया कमारी की जान बच गयी है. हालांकि छोटेलाल की घर में ही मौत हो गयी थी. मोहल्ला वासी कविता देवी व रमेश तांती ने बताया कि अगर छोटी बेटी सूचना नहीं दी होती तो सुचित्रा व प्रिया की भी मौत हो जाती. कविता देवी ने बताया कि मृतक की छोटी पुत्री रिया पास के मेडिकल से दौड़ कर आ रही थी.
दो दिन में पांच मरीज भर्ती
भीषण गर्मी के बीच शहर में डायरिया ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है. सदर अस्पताल में शनिवार से ही डायरिया के मरीज पहुंचने लगे हैं. रविवार तक पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके थे. इसमें पटनिया टोला निवासी रिंकी देवी, मजहर टोला निवासी सुखनी देवी, कबूतरखोपी निवासी उज्ज्वल चौधरी समेत हबीबपुर निवासी सुचित्रा देवी व प्रिया कुमारी भी शामिल हैं.
शहर के कई मोहल्लों में लगा कूड़े का अंबार
शहर के गुल्लीभट्ठा, हबीबपुर, कुलीपाड़ा समेत कई मुहल्लों में कूड़े का अंबार लगा है. नाली में कचरा भर गया है. गंदगी के कारण व भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. वार्ड पार्षद आजाद, सागर सहित दर्जनों मुहल्लेवासियों ने नप प्रशासन से सफाई कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें