40 परिवारों का गांव गोपालडांगा उपेक्षित
राजकुमार कुशवाहा
बरहरवा : सरकारें आयीं और गयीं लेकिन बरहरवा इलाके का कायाकल्प नहीं हो सका. बरहरवा प्रखंड के बरहरवा-फरक्का एनएच 80 से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बसा 40 परिवार का गांव गोपालडांगा आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. बरहरवा बाजार के करीब होने के बावजूद भी यहां के अधिकांश लोग रोजगार की तलाश में दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, सूरत, पंजाब, कोलकाता जैसे दूसरे राज्य के महानगरों में पलायन करने को मजबूर हैं.