साहिबगंज : गंगा दशहरा पर गुरुवार शाम महागंगा आरती का आयोजन शकुंतला सहाय घाट पर किया गया. साहिबगंज-मनिहारी अंतराज्यीय गंगा फेरी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में तकरीबन 50 हजार श्रद्धालु शामिल थे. गंगा तट पर 20 फीट की शिव की प्रतिमा व आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहा. आधे घंटे तक आतिशबाजी ने आकाश में सतरंगी छटा बिखेर दी. फेरी सेवा समिति के दाहू यादव, जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, प्रबंधक राजीव कुमार उर्फ मामा, अनिल ओझा,जुलाही, लड्डू, दिनेश, सुनील, अजगैवी यादव समेत दर्जनों सदस्य का योगदान सराहनीय रहा. 51 पंडितों ने महाआरती करायी.
पहली बार बनारस की तर्ज पर साहिबगंज में आयोजन किया गया. बंगाल के कोलकाता ब्रांड ऑयल कंपनी लगभग 50 लाख की लागत से इसके आयोजन की तेयारी की गयी. पुरानी साहिबगंज, संतजेवियर स्कूल से लेकर ग्रीन होटल मोड़ के समीप तक भव्य व आकर्षक लाइटें लगायी गयी है. 52 छोटे-बड़े गेट बनाये गये हैं. बंगाल के कलाकारों ने भक्ति गीतों पर लोगों का मन मोह लिया. इधर, शुक्रवार को भी भक्ति जागरण का आयोजन होगा. इसमें सुप्रसिद्ध भक्ति गायक विष्णु ओझा शामिल हो रहे हैं. आठ स्थानों गरमटोला लालबथानी, मनिहारी, मुक्तेश्वर धाम घाट, लाल बाबा मंदिर, परिसर व मां बायसी स्थान में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. गंगा दशहरा को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. शहर की महिलाओ ने कहा लग रहा था कि हमलोग खडे है बनारस के गंगा घाट पर.