साहिबगंज : समदा घाट पर चल रहे नाव से रंगदारी वसूलने को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी चार राउंड गोलियां चली थी. जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं. बताते चले कि आये दिन यहां पैसे वसूलने को लेकर टकराव होते रहता है. जिससे जनता में भय बना हुआ है.
प्रभारी एसपी शशिभूषण को सौंपे गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग देशी कट्टा, पिस्तौल व राइफल के दम पर दियारा में अपनी मनमानी करते हैं. बदमाशों में विमल यादव, गौतम यादव दोनों जिरवाबाड़ी, बच्चू यादव, वीरन यादव, बंटी उर्फ मुकेश यादव, अमित यादव, वीरू यादव, संजय यादव, भगवान यादव, विजय यादव, साकिन जिरवाबाड़ी, छवि यादव, गोवर्धन यादव, बच्चू यादव और संजय यादव लाइसेंसी हथियार लेकर नाव से रंगदारी वसूली करते हैं और डरा धमका कर हवाई फायरिंग करते हैं तथा प्राथमिकी दर्ज करवा कर पुलिस की मदद से कार्य करते हैं.
इधर प्रभारी एसपी शशिभूषण ने कहा कि पुलिस मामले पर नजर रखी हुई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी से दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद किसी प्रकार की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई इस पर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है.