साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर में शुक्रवार के शाम एक घर में गैस सिलिंडर फटने से 14 लोग घायल हो गये. वहीं अफरा-तफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार जयप्रकाश निवासी मोहन सिंह के घर में एक सिलिंडर फट गया. जिससे घर में आग की लपटे उठने लगी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास में घर में रखा दूसरा सिलिंडर भी फट गया .
जिससे उक्त घर में आग बुझाने गये ग्रामीण भी आग के चपेट में आ गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही सीएस डॉ सुशील कुमार मेहरोत्रा, डीएस डॉ एके सिंह , जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चंदन कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर तिवारी , श्यामसुंदर पोद्दार, सुरेेंद्र यादव पहुंच कर घायलों का सुधी ली .