साहिबगंज/राजमहल : सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी फरार अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करें. इससे शहर में शांति व्यवस्था कायम रहेगी. यह बात सदर डीएसपी शशिभूषण ने सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी में कही. उन्होंने अन्य मामलों में फरार अपराधी की गिरफ्तारी करने व थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया.
इस दौरान सदर अनुमंडल के थाना क्षेत्र में दर्ज 38 मामलों की समीक्षा की गयी. मौके पर इंस्पेक्टर जीपी सिंह, बोरियो थाना प्रभारी विजय सोरेन, बरहेट थाना प्रभारी विनोद उरांव, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राधेश्याम राम, नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी जीपी यादव आदि थे.
राजमहल : अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता डीएसपी लोदगा मुरमू ने की. श्री मुरमू ने थाना वार लंबित कांडों की समीक्षा की तथा कई कांडों का निष्पादन किया. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जायेगा. फरार वारंटी को अविलंब गिरफ्तार करें. साथ ही रात्रि गश्ती बढ़ाने, वाहन जांच अभियान चलाने सहित कई दिशा निर्देश थाना प्रभारियों को दिये. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, बरहरवा पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी द्वारिका राम, राजेंद्र कुमार दास, अशोक कुमार, बीडी चौधरी, जयराम सिंह आदि थे.