10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा बदरा को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी केरल पुलिस

उधवा (साहिबगंज) : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत खट्टीटोला गांव के मोहम्मद बदरुद्दीन शेख उर्फ छोटा बदरा को करोड़ों के सोना चोरी मामले में केरल पुलिस रिमांड पर लेगी. छोटा बदरा को राधानगर थाना पुलिस ने एक जुए के अड्डे से सोमवार को गिरफ्तार किया था. तथा उसके घर से चोरी की […]

उधवा (साहिबगंज) : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत खट्टीटोला गांव के मोहम्मद बदरुद्दीन शेख उर्फ छोटा बदरा को करोड़ों के सोना चोरी मामले में केरल पुलिस रिमांड पर लेगी. छोटा बदरा को राधानगर थाना पुलिस ने एक जुए के अड्डे से सोमवार को गिरफ्तार किया था. तथा उसके घर से चोरी की गयी सोने की एक चेन और दो अंगूठी पुलिस को मिली थी. जिसे मंगलवार को जेल भेजा गया है. मामले को लेकर उलूर थाना के सब इंस्पेक्टर सनोज ए सहित अन्य पुलिस बल बुधवार को राधानगर थाना पहुंचे थे. हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी प्रक्रिया की जा रही थी.

केरल के एक ज्वेलरी दुकान से हुई चोरी : नौ सितम्बर 2017 को केरल के त्रिशुर सिटी के उलूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओमालुरु ज्वेलरी शॉप में शटर काटकर लगभग एक करोड़ 30 लाख मूल्य के 4 किलो 500 ग्राम सोना की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में उलूर थाना कांड संख्या 1311/17 में भादवि की धारा 457, 461 एवं 480 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था. सीसीटीवी फुटेज
छोटा बदरा को…
मोबाइल लोकेशन के आधार पर राधानगर थाना क्षेत्र के चोर गिरोह की संलप्तिता सामने आयी. मामले में बीते 29 सितंबर 2017 को केरल पुलिस ने लगभग दो लाख 22 हजार रुपये नकदी सहित चोरी की गयी एक सोने की कड़ी व तीन अंगुठी के साथ सरगना भीम मंडल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद चोर गिरोह के सदस्य जलबालु निवासी राजू साहा को कुच बिहार सिल्लीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया था. राजू के निशानदेही पर छह अक्तूबर की रात केरल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से राजू के घर में छापेमारी कर नकदी दो लाख रुपए बरामद किया था. भीम मंडल और राजू साहा के निशानदेही पर बदरुद्दीन शेख उर्फ छोटा बदरा को केरल पुलिस रिमांड पर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें