असफलता . राष्ट्रीय बचत, अवर निबंधक विभाग भी इस काम में पिछड़ा
Advertisement
रेवेन्यू वसूलने में साहिबगंज के विभाग फिसड्डी
असफलता . राष्ट्रीय बचत, अवर निबंधक विभाग भी इस काम में पिछड़ा साहिबगंज : साहिबगंज जिले के विभिन्न विभागों को सरकार की ओर से राजस्व जुटाने का जो लक्ष्य दिया गया, उसे पूरा करने में विभागों के पसीने छूट रहे हैं. कई विभाग राजस्व वसूली में पिछड़ गये हैं. सबसे बुरी स्थिति तो राष्ट्रीय बचत, […]
साहिबगंज : साहिबगंज जिले के विभिन्न विभागों को सरकार की ओर से राजस्व जुटाने का जो लक्ष्य दिया गया, उसे पूरा करने में विभागों के पसीने छूट रहे हैं. कई विभाग राजस्व वसूली में पिछड़ गये हैं. सबसे बुरी स्थिति तो राष्ट्रीय बचत, अवर निबंधक व खनन विभाग की है. इन तीन विभागों में से एक भी विभाग फूटी कौड़ी रेवेन्यू नहीं जुटा सकी. इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों को कुल एक अरब 18 करोड़ 44 लाख का लक्ष्य दिया गया है. जबकि नवंबर माह तक महज 70 करोड़ 35 लाख की वसूली हो सकी है.
जिला खनन, परिवहन के अलावा अन्य विभाग राजस्व का लक्ष्य हासिल करने में पिछड़ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से लक्ष्य हासिल करने के लिये अधिकारियों के साथ बैठक गयी है. लेकिन सकारात्मक रिजल्ट नहीं दिख रहा है. जिले में कृषि अनुज्ञप्ति विभाग, राष्ट्रीय बचत एवं वन प्रमंडल विभाग की वसूली के लिये शून्य लक्ष्य रखा गया है.
विभिन्न विभागों का प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं
इन विभागों को मिला था कुल एक अरब 18 करोड़ 44 लाख का टारगेट
अब तक महज 70 करोड़ 35 लाख ही वसूले जा सके
िवभाग लक्ष्य वसूली राशि
वाणिज्य कर विभाग 60.02 करोड़ 22.84 करोड़
खनन विभाग अप्राप्त 15.41 करोड़
उत्पादन विभाग 15.15 करोड़ 3.93 करोड़
राष्ट्रीय बचत विभाग शून्य 4.55 करोड़
परिवहन विभाग 15.65 करोड़ 2.92 करोड़
नप साहिबगंज 1.91 करोड़ 1.26 करोड़
नप राजमहल 39.64 लाख 34.78 लाख
मापतौल विभाग 13.20 लाख 5.27 लाख
कृषि अनुज्ञप्ति शून्य 0.48 लाख
मत्स्य विभाग 33.0 लाख 9.85 लाख
अवर निबंधक अप्राप्त 1.37 करोड़
भू-लगान 20.40 लाख 1.76 लाख
सैरात से 64.16 लाख 10.96 लाख
विद्युत विभाग 24.00 करोड़ 7.33 करोड़
वन प्रमंडल शून्य 6.44 लाख
जिले में राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास चल रहा है. कई विभाग को काफी पीछे है उनको बैठक कर वसूली का लक्ष्य हासिल करने को कहा गया है. मुख्य सचिव भी इसको लेकर वीडियो संवाद कर चुकी है. राष्ट्रीय बचत विभाग, अवर निबंधक एवं खनन विभाग को राज्य से अबतक लक्ष्य अप्राप्त है. इसके बाद भी विभाग वसूली के प्रयास में जुटे हैं.
अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, साहिबगंज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement