17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल सूची बाधक नहीं, 72 हजार आय वाले सभी को कन्यादान योजना का लाभ

िनर्देश. जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा तालाब जीर्णोद्धार की सूची बीडीओ जल्द करें जमा साहिबगंज : डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई. डीसी ने तालाब जीर्णोद्धार की सूची सभी बीडीओ को जमा करने का निर्देश दिया. […]

िनर्देश. जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

तालाब जीर्णोद्धार की सूची बीडीओ जल्द करें जमा
साहिबगंज : डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई. डीसी ने तालाब जीर्णोद्धार की सूची सभी बीडीओ को जमा करने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण पदाधिकारी को जल्द जीर्णोद्धार कार्य करने का निर्देश दिया. डीप बोरिंग एवं पेरकॉलेशन टैंक कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. 834 पंप सेट वितरण की भी समीक्षा की गयी. 15 दिन के अंदर किसानों को सिंचाई सोलर प्लेट का वितरण सुनिश्चित करने काे कहा.
डीएओ उमेश तिर्की ने कहा कि बीज वितरण एटीएम बीटीएम के माध्यम से करा दिया है. रबी मौसम का खाद नहीं आया है. डीबीटी के माध्यम से पीएमहीडीआइएसएचए से किसानों का जोड़ना है.
केवीके के प्रतिनिधि ने बताया कि साहिबगंज जिले के नौ प्रखंडों के विभिन्न गांवों में 32 बीज ग्राम 500 हेक्टेयर में बनाया गया है. चना, सरसों के बीज मुख्य फाउंडेशन बीज दिये जा रहे हैं.
जिला सहकारिता पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गयी. हरेक सेंटर पर प्रखंड मुख्यालय में होर्डिंग लगाकर प्रदर्शित किया जायेगा. टैबलेट, वेइइंग मशीन, मॉइस्चर मशीन के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जायेगी. डीडीसी ने बताया कि 603 लाभुकों को भुगतान किया जा चुका है.
गव्य विकास विभाग अंतर्गत 250 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को समेकित कृषि विकास योजना को शीघ्र क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस अंतर्गत सखी मंडरो द्वारा कबरी, सूकर, बत्तख पालन योजना में पशुपालन विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया.
जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने एसएचजी को विभिन्न योजनाओं आच्छादित करने का निर्देश दिया.
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सेविका सहायिका चयन की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति पर भी चर्चा की गयी. लक्ष्मी लाडली योजना की समीक्षा की गयी. स्वामी विवेकानंद योजना के तहत सितंबर महीने तक आवेदनों का निष्पादन किया गया है बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए बीपीएल सूची में नाम होना आवश्यक नहीं होगा. बल्कि 72 हजार रुपये सालाना आय वाले को लाभ मिलेगा. सभी नौ प्रखंडों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को संचालित सभी 23 विद्यालयों में स्थल निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया है.
चिकित्सा अनुदान के लाभुकों की संख्या में वृद्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के 86 चयनित गांव के एसएचजी, लाभुकों की सूची सभी बीडीओ को जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पंचायत भवन नियमित खुलने चाहिए.
14वीं वित्त के निधि की राशि का नियमानुसार व्यय सुनिश्चित करें. सभी का पास बुक को अपडेट कराने का निदेश दिया गया. लाभुक समिति के कार्यों की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए बबलू मुर्मू, एसी अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अमित प्रकाश, निदेशक एनइपी मंजु रानी स्वांसी, एसडीओ चिंटू दोराय बुरू, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मोहन लाल शुकल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी तकनीकी विभाग के पदाधिकारी मुंकेद्र सिंह, श्रीमोहन चौधरी, बैधनाथ दास बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें