Advertisement
साहिबगंज से मनिहारी फेरी सेवा ठप, लोग परेशान
साहिबगंज नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड ने डीसी को सौंपा ज्ञापन साहिबगंज : साहिबगंज से मनिहारी के बीच चलने वाली फेरी सेवा पूर्ण रूपेण रविवार को ठप रही. जिससे सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार लेसी व यातायात समिति ने डीसी को ज्ञापन देकर सात कर्मियों की बेवजह गिरफ्तारी […]
साहिबगंज नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज : साहिबगंज से मनिहारी के बीच चलने वाली फेरी सेवा पूर्ण रूपेण रविवार को ठप रही. जिससे सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार लेसी व यातायात समिति ने डीसी को ज्ञापन देकर सात कर्मियों की बेवजह गिरफ्तारी की बात कही है. ज्ञापन में बताया कि एलसीटी चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लेने के कारण फेरी सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है.
दोपहर तक पहुंचते रहे यात्री
साहिबगंज शहर के बिजली घाट से पहले अंबा खुलती थी लेकिन एक माह पहले से पानी की कमी होने के कारण समदा घाट से फेरी सेवा चल रही है. लोगों को जानकारी नहीं रहने के कारण ऑटो व टोटो से सैकड़ों यात्री पहुंचे और मायूस होकर लौट गये. उसके वे किसी तरह भागलपुर होकर ट्रेन से मालदा व राजमहल होकर गये.
लाखों के राजस्व का हुआ नुकसान
समदा घाट से अंबा व छोटी एलसीटी से 4 से 5 बार अप डाउन होता था. जबकि एलसीटी से सैकड़ों ट्रक व हाइवा की आवाजाही होती थी. एकाएक सेवा बाधित होने से लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.
कुछ घाटों से हो रहा नाव का अवैध संचालन
समदा घाट के आगे अभी भी बिना कागजात के बड़े नाव, एलसीटी व छोटे नाव का संचालन अवैध रूप से चल रहा है. जिसकी ना ही तो जांच की जा रही है और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई ही की जा रही है. इसी अनदेखी का लोग अवैध लाभ उठा रहे हैं.
समिति ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज नाव यातायात सहयोग समिति के मंत्री जगनारायण चौधरी ने डीसी व एसपी को पत्र लिखकर रविवार से फेरी सेवा बंद करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जहाज के सारे कागजात पूर्ण रूप से वैध हैं. साथ ही साथ माइनिंग चालान भी मौजूद है. समिति के पास अपना जहाज नहीं है. समिति जहाज चलाने के लिये राजेश यादव को एग्रीमेंट के प्रतिनियुक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement