कार्यक्रम साहिबगंज में झाविमो की न्याय- अधिकार यात्रा में विधायक प्रदीप यादव ने कहा
Advertisement
झारखंड में गरीबों की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार
कार्यक्रम साहिबगंज में झाविमो की न्याय- अधिकार यात्रा में विधायक प्रदीप यादव ने कहा साहिबगंज : झाविमो की न्याय व अधिकार संघर्ष यात्रा के पांचवें दिन सोमवार को साहिबगंज परिसदन से पार्टी महासचिव प्रदीप यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सुबह 9 बजे स्थानीय गांधी चौक पर गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण […]
साहिबगंज : झाविमो की न्याय व अधिकार संघर्ष यात्रा के पांचवें दिन सोमवार को साहिबगंज परिसदन से पार्टी महासचिव प्रदीप यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सुबह 9 बजे स्थानीय गांधी चौक पर गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पदयात्रा निकाली गयी. जो केबी रोड, चौक बाजार, धर्मशाला चौक होते हुए डाकीनाथ मंदिर तक गयी. मंदिर पहुंच विधायक ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद गोपालपुल में कार्यकर्ताओं ने परंपरागत रीति-रिवाज से विधायक का स्वागत किया. तालबन्ना, मठिया, मुस्लिम टोला होते हुए न्याय यात्रा महादेवगंज स्थित पुस्तकालय के प्रांगण पहुंची. यहां विधायक ने जनसभा को संबोधित किया. मौके पर पार्टी महासचिव प्रदीप यादव ने रघुवर सरकार और केंद्र सरकार की जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज उठाने वाले को फर्जी केस में फंसा कर जेल भेज दिया जाता है. आज यह स्थिति है कि गरीब भूख से मर रहे हैं, परंतु सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, गरीबों की नहीं. पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने कहा कि जिस सोच से झारखंड को अलग किया गया था उसके विपरीत कार्य वर्तमान सरकार कर रही है. पूर्व विधायक थॉमस सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को ठगने का कार्य कर रही है. नोटबंदी की घोषणा के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिली है. जीएसटी तो लोगों को जीना दूभर कर दिया है. इस अवसर पर बाबूराम मुर्मू, वरीय सदस्य राजीव कुमार, कुंदन साह, नौशाद आलम, नगर अध्यक्ष चंदन चौधरी, चंदन गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, अंशु, रिशू, सोनू गुप्ता, तारकनाथ दास, मोहित कुमार, मरांग मरांडी कृष्णमोहन यादव, कृष्ण यादव सहित दर्जनों झाविमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी लोग झाविमो जिंदाबाद व बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement