बरहरवा : पिछले 24 घंटे से बरहरवा बाजार व इसके आसपास के इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित है. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरहरवा बाजार की बिजली कभी फॉल्ट के नाम पर तो कभी ट्रांसफाॅर्मर बदले जाने तो कभी कम पावर सप्लाई के नाम पर अक्सर काट दी जाती है. इस कारण से बरहरवा बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है. वहीं बाजार के उपभोक्ता अनियमित आपूर्ति को लेकर आंदोलन के मूड में हैं.
बरहरवा बाजार के रामनाथ विद्रोही निलेश कुशवाहा नीरज महतो सहित अन्य का कहना है कि दुर्गा पूजा काफी नजदीक है और विद्युत व्यवस्था लचर बनी हुई है. जिस कारण उपभोक्ताओं को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विद्युत विभाग इस पर जल्द पहल करे. इधर मामले को लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अज्जू कच्क्ष्प ने कहा कि कुछ जगह पर ट्रांसफाॅर्मर बदला जा रहा है. इस कारण विद्युत आपूर्ति ठप थी. ट्रांसफाॅर्मर लगाने में समय लग रहा है. ट्रांसफाॅर्मर लगाने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.