27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने जताया विरोध

विडंबना. दो वर्ष से बंद है खैरबनी आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीणों ने नियुक्ति रद्द कर सेविका चयन की मांग की कहा, शीघ्र सेविका चयन नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन पतना : बड़ा दिग्घी पंचायत के खैरबनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक में प्रधान दिनेश मरांडी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी बंद रहने पर विरोध प्रदर्शन […]

विडंबना. दो वर्ष से बंद है खैरबनी आंगनबाड़ी केंद्र

ग्रामीणों ने नियुक्ति रद्द कर सेविका चयन की मांग की
कहा, शीघ्र सेविका चयन नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
पतना : बड़ा दिग्घी पंचायत के खैरबनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक में प्रधान दिनेश मरांडी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी बंद रहने पर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि सेविका सलोनी हेंब्रम की शादी दो वर्ष पूर्व हो चुकी है. इस कारण वह आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोलती है. दो साल से बच्चे पढ़ाई व पोषाहार से वंचित हैं. ग्रामीण संझला हांसदा, लखन कर्मकार, सदन बेसरा आदि ने कहा कि अगर जल्द ही सेविका सलोनी हेंब्रम की नियुक्ति रद्द कर नयी सेविका का चयन विभाग द्वारा नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र बंद रहने की सूचना कई बार पदाधिकारियों को दी गयी है लेकिन अब तक इस मामले पर कोई पहल नहीं की गयी है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडी विजय प्रकाश मरांडी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने की जानकारी सीडीपीओ से लेकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रज मोहन भगत ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र दो साल से बंद रहने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है. इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र सुचारु रूप से चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें