साहिबगंज नगर : अमख पंचायत भवन में मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा रविवार को श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन किया गया. मेले में चाट-पकौड़े, शीतल पेय, आइस्क्रीम, राखी समेत खिलौने का स्टॉल लगाया गया. वहीं महिलाओं व बच्चों में मेंहदी, क्विज का आयोजन किया गया. वहीं महिलाओं ने सावन की गीत पर जमकर नृत्य भी की.
मंच अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि मंच के द्वारा पिछले 22 वर्ष से सावन माह में धूमधाम से श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. मौके पर अध्यक्ष रवि भगत, सचिव सरिका सुरेखा, संयोजिका मीरा देवी, सुनिता चिरानिया, ज्योति नासेरिया, शैलजा भरतिया, संगीता शर्मा, लता नासेरिया सहित मारवाडी समाज के दर्जनो महिला व बच्चे उपस्थित थे.