साहिबगंज : जाति आय निवास प्रमाण पत्र नहीं बनने से नाराज छात्रों ने गुरुवार को सदर बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार का घेराव किया. छात्र आकाश कुमार, वंशीधर मंडल, किरण देवी, राजेश मंडल, प्रवीण मिश्रा, मो नवाब, श्रवण कुमार, श्वेता कुमारी, पिंकी कुमारी, रवि कुमार, संतोष कुमार ने बीडीओ से मिलकर जाति आय निवास प्रमाण पत्र में कर्मचारी व सीआइ कर्मचारी के बिना प्रमाण नहीं बनने पर नाराजगी जतायी. कहा : कर्मचारी कभी बैठता है, कभी गायब हो जाता है.
सुबह 8 बजे से फार्म में सिग्नेचर के लिये चक्कर काट रहे हम सभी का जरूरी कागजात नहीं बन पा रहा है तो एक माह बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बना है. जिससे आवेदन में दिक्कत हो रही है. इधर बीडीओ ने छात्राओं की समस्या को लेकर अविलंब दूर करने की बात कही.