31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET Exam Update : यूजीसी नीट के सिलेबस में नहीं होगा बदलाव, विशेषज्ञों के इन टिप्स से जानें कैसे करें परीक्षा की तैयारी

लेकिन, यूजीसी नीट 2020 के सिलेबस के आधार पर यूजीसी नीट-2021 आयोजित होगा. यानी 720 अंक के लिए कुल 180 प्रश्न पेपर पूछे जायेंगे. विद्यार्थियों को सिलेबस कटौती का लाभ नहीं मिलेगा. नीट में सफल होने के लिए 11वीं और 12वीं का पूरा सिलेबस पढ़ना होगा. इसलिए विद्यार्थी अभी से ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ नीट की तैयारी में जुट जायें.

ugc net exam latest news 2021, ugc net preparation tips in hindi रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन की घोषणा कर दी है. अब 12वीं के विद्यार्थियों को यूजीसी नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) के शेड्यूल का इंतजार है. जानकारी के अनुसार, यूजीसी नीट की घोषणा जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री की ओर से की जायेगी. दूसरी ओर, विशेषज्ञों का कहना है कि 2020 में कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों के कारण विभिन्न बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस में कटौती की गयी है.

लेकिन, यूजीसी नीट 2020 के सिलेबस के आधार पर यूजीसी नीट-2021 आयोजित होगा. यानी 720 अंक के लिए कुल 180 प्रश्न पेपर पूछे जायेंगे. विद्यार्थियों को सिलेबस कटौती का लाभ नहीं मिलेगा. नीट में सफल होने के लिए 11वीं और 12वीं का पूरा सिलेबस पढ़ना होगा. इसलिए विद्यार्थी अभी से ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ नीट की तैयारी में जुट जायें.

यूजीसी नीट में कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षार्थियों को तीन घंटे में पेपर पूरा करना होगा. पेपर तीन खंड में बंटा होगा. इसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न पूछे जायेंगे, सभी प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे. बायोलॉजी में कुल 90 प्रश्न 360 अंक के होंगे. इसमें 45-45 प्रश्न बॉटनी और जूलॉजी विषय से पूछे जायेंगे. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के एक्सपर्ट पंकज सिंह ने बताया कि पेपर के वेटेज में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. परीक्षा 2020 के सिलेबस के आधार पर ही आयोजित होगी. 720 अंक के लिए कुल 180 प्रश्न पेपर में होंगे. इसमें 11वीं और 12वीं का सिलेबस समाहित होगा.

मार्च तक 11वीं के सिलेबस पर करें फोकस

पंकज सिंह ने कहा कि कोरोना संकट काल के बीच हुए यूजीसी नीट-2020 में विद्यार्थियों से सामान्य पूछे गये थे. जबकि 2021 में होनेवाले यूजीसी-नीट के लिए विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी करनी होगी. परीक्षा में 11वीं और 12वीं के सिलेबस से 60-40 के अनुपात में प्रश्न पूछे जायेंगे. बोर्ड की तैयारी के साथ विद्यार्थी को 12वीं के सिलेबस को पूरा करना होगा.

इससे परीक्षा में ज्यादा प्रश्न होंगे. ऐसे में 11वीं के सिलेबस को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को अच्छा समय मिला है. 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मई में आयोजित होगी. ऐसे में विद्यार्थियों को फरवरी व मार्च के पहले सप्ताह तक 11वीं के सिलेबस को पूरा कर लेना होगा. सिलेबस के साथ-साथ एनटीए की वेबसाइट पर मौजूद अभ्यास पोर्टल के जरिये लगातार मॉक टेस्ट से मूल्यांकन करने की जरूरत है. इससे परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किये जा सकेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें