13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 20 सितंबर से 6th, 7th और 8th के लिए शुरू होगी ऑफलाइन क्लास, लेकिन इन दिशा निर्देशों का पालन जरूरी

झारखंड में 20 सितंबर से ऑफलाइन क्लास 6 से लेकर 8 तक के लिए शुरू हो जाएंगे. इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. लेकिन डिजिटल कंटेंट और ऑनलाइन क्लास भी पूर्व की भांति जारी रहेगी

School Reopen Guidelines In Jharkhand रांची : झारखंड में 20 सितंबर से कक्षा छह, सात व आठ की ऑफलाइन कक्षा आरंभ हो जायेगी. कक्षा नौ, 10, 11 व 12 की अॉफलाइन कक्षा पूर्व की तरह चलती रहेगी. स्कूल में छात्र, शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. डिजिटल कंटेंट और अॉनलाइन शिक्षा भी जारी रहेगी. अटेंडेंस अनिवार्य नहीं किया जायेगा.

छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास एक विकल्प के रूप में होगा. अभिभावकों की अनुमति से ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं. स्कूल में ग्रुप कल्चरल गतिविधियों पर रोक रहेगी. अॉफलाइन टेस्ट व परीक्षा नहीं होगी.

Also Read: झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन हुआ जारी, रावन दहन से लेकर पंडाल में प्रवेश पर लगी रोक

ऑफलाइन क्लास करनेवाले छात्रों के लिए हॉस्टल खोलने की अनुमति दी गयी है. इसी प्रकार के गाइडलाइन कॉलेजों, आइटीआइ के बाबत भी दिये गये हैं. कोचिंग संस्थानों को 18 वर्ष के ऊपर के छात्रों के लिए ही कक्षा चलाने की अनुमति दी गयी है.

पिछले साल 17 मार्च से बंद हैं स्कूल :

राज्य में कक्षा कोविड-19 के कारण 17 मार्च 2020 को स्कूल बंद थे. इस दौरान संक्रमण कम होने पर पिछले वर्ष दिसंबर में कक्षा 10 व 12वीं के लिए व इस वर्ष मार्च में कक्षा आठ, नौ व 11वीं के बच्चों के लिए पढ़ाई शुरू की गयी थी. लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद अप्रैल में फिर स्कूल बंद कर दिये गये. अगस्त से कक्षा नौवीं से 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले गये. शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 25 फीसदी की कटौती की गयी है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें