9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarhul 2022: सरहुल जुलूस को लेकर रांची में संशय बरकरार, झारखंड सरकार के आदेश पर टिकी निगाहें

Sarhul 2022: सरहुल और रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में संशय की स्थिति है. राज्य सरकार की ओर से जुलूस निकालने को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं आया है. बता दें कि प्रकृति पर्व सरहुल आगामी 4 अप्रैल को और रामनवमी 10 अप्रैल को है.

Sarhul 2022: प्रकृति पर्व सरहुल और रामनवमी में जुलूस निकालने को लेकर राजधानी रांची में संशय की स्थिति बनी हुई है. अब सबकी निगाहेें झारखंड सरकार के फैसले पर टिकी है. सरहुल जुलूस निकालने को लेकर रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना समिति की बैठक में डीसी-एसएसपी शामिल हुए. इस मौके पर डीसी छवि रंजन ने राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही राजधानी में सरहुल का जुलूस निकाले जाने की बात कही.

अभी जुलूस निकालने पर है प्रतिबंध

रांची डीसी श्री रंजन ने कहा कि अभी जुलूस निकालना प्रतिबंधित है. अगर राज्य सरकार जुलूस निकालने की अनुमति दे देती है, तो सरना समिति के साथ समन्वय स्थापित कर रांची में सरहुल का जुलूस निकलेगा. इसमें जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा.

ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखने का निर्देश

सरहुल जुलूस को लेकर रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना समिति की बैठक में सरना समिति के सदस्यों की मांगों पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि अगर सरकार के स्तर से जुलूस निकालने को लेकर अनुमति मिल जाती है, तो पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम करेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जुलूस को लेकर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था समेत रूट मैप तैयार रखें.

Also Read: झारखंड में बैक टू स्कूल कैंपेन की होगी शुरुआत, बच्चों को मिलेगा लाभ, इस तारीख से चलेगा अभियान

सरहुल और रामनवमी के जुलूस को मिल सकती है हरी झंडी

इधर, सरहुल और रामनवमी के जुलूस को लेकर कोरोना संक्रमण की आशंका की वजह से राज्य में लागू पाबंदियों में छूट दी जा सकती है. राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक भी फिलहाल निर्धारित नहीं की गयी है.

CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक संभावित

सूत्र बताते हैं कि आगामी 4 अप्रैल, 2022 के पहले सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक संभावित है. उस बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है. केंद्र सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर केंद्र द्वारा कोरोना को लेकर लगायी गयी पाबंदियों को हटाने से संबंधित पत्र भेजा है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें