11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्लुस्कीगंज में सूख गयी नदी

सुबह 10 बजते ही क्षेत्र की सड़कें वीरान हो जा रही हैं. पर्यटन स्थल होने के बावजूद क्षेत्र में चहल-पहल नहीं के बराबर हो गयी है.

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज मैक्लुस्कीगंज में गर्मी बेतहाशा बढ़ गयी है. जिससे लोगाें को काफी परेशानी हो रही है. सुबह 10 बजते ही क्षेत्र की सड़कें वीरान हो जा रही हैं. पर्यटन स्थल होने के बावजूद क्षेत्र में चहल-पहल नहीं के बराबर हो गयी है. गर्म हवा के चलने से लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. क्षेत्र के विख्यात डेगाडेगी नदी सहित अन्य छोटी नदियां, चुआं व झरने सूख गये हैं. जानवरों, पशु पक्षियों सहित पालतू पशुओं के समक्ष परेशानी हो रही है. मजदूरों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खलारी प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गयी है. भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय सारिणी में बदलाव करते हुए प्रशासन ने स्थानीय 11:30 बजे तक कर दी है. शाम में लगभग छह बजे के बाद स्थिति सामान्य हो रही है. चिकित्सक पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए कहा कि हीट वेव का खतरा बढ़ रहा है. बुजुर्गों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक सतर्कता बरतनी है. कहा कि ज्यादा हाई प्रोटीन वाली, तली भुनी चीजों का सेवन से बचने की सलाह दी है. कड़ी धूप से दस्त डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, हीट क्रैंप आदि मौसमी बीमारी से बचने के लिए 10 से 15 ग्लास पानी पीने, गरिष्ठ भोजन नहीं करने, हरि सब्जियों का सेवन के साथ भूख से कम आहार लेने की बात कही है. गंभीर समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत निकटतम चिकित्सीय सलाह लेने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें