29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग के लिये कलस्टर पहुंचे मतदानकर्मी

मतदान के सभी 60 बूथों के लिए बनाये गये पांच कलस्टरों में शुक्रवार को मतदान कर्मी इवीएम मशीन सहित अन्य मतदान सामग्री लेकर पहुंच गये.

प्रतिनिधि, खलारी खलारी प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के सभी 60 बूथों के लिए बनाये गये पांच कलस्टरों में शुक्रवार को मतदान कर्मी इवीएम मशीन सहित अन्य मतदान सामग्री लेकर पहुंच गये. पांच कलस्टरों में आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज, सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा, जनता उच्च विद्यालय प्लस टू खलारी, डीएवी स्कूल बुकबुका, सरस्वती शिशु मंदिर पुरनी राय शामिल हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान भी कलस्टर पंहुच चुके थे. बीडीओ ने बताया कि 36 बूथ के मतदानकर्मी कलस्टर में ही रूके हैं तथा 24 बूथों के मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों में पहुंचा दिया गया है. वहीं प्रखंड के चुनाव प्रभारी ने सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण कर सभी सुविधाओं का जायजा लिया. सभी कलस्टरों से मतदान कर्मी इवीएम मशीन और मतदान सामग्री को लेकर शनिवार की सुबह अपने-अपने बूथ के लिए रवाना होंगे. शनिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा. बूथों पर तैनात किये गये स्टैटिक फोर्स : सभी बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर स्टैटिक फोर्स की व्यवस्था की गयी है. प्रखंड के सभी बूथों पर पुलिस बल लगातार पेट्रोलिंग करेगी. खलारी प्रखंड में कुल 60 बूथ हैं. जिनमें सभी सामान्य बूथ हैं. प्रखंड क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 55, 609 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 29,088 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 26, 521 हैं. खलारी के बूथ संख्या 21 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुलजारबाग में सर्वाधिक 1261 मतदाता हैं. वहीं बूथ संख्या 59 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमने कमरा नंबर वन में सबसे कम 429 मतदाता हैं. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में इसबार 6943 मतदाता बढ़े हैं. वहीं चुनाव को लेकर इस बार बूथों को आठ सेक्टर में बांटा गया है. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि असमर्थ मतदाताओं के लिए थर्ड लाइन की सुविधा होगी. जिसमें दिव्यांग, वृद्धजन, बीमार व गर्भवती महिलाएं सीधे लाइन में लगकर मतदान कर सकेंगे. साथ ही बताया कि असमर्थ मतदाताओं के लिए बूथ पर ट्राई साइकिल की सुविधा भी रहेगी. 60 बूथों पर 265 मतदान कर्मी : खलारी प्रखंड में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर सभी 60 बूथों में 265 मतदान कर्मियों को लगाया गया. इसके साथ ही सुपर जोनल मजिस्ट्रेट खलारी बीडीओ संतोष कुमार, जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में बेड़ो सीओ प्रताप मिंज व खलारी सीओ प्रणव अंबष्ट उपस्थित रहेंगे. इसके अलावे सेक्टर आठ को सभी सेंटर के लिए एक-एक इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट एवीएम मशीन, वीवी पैड को रिजर्व रखा जायेगा. वहीं प्रखंड कार्यालय में एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया है. निर्भिक होकर मतदान करें मतदाता: डीएसपी : खलारी अंचल क्षेत्र में चुनाव को शांति पूर्वक मतदान कराने को लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आरएन चौधरी के निर्देश में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह व मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. श्री चौधरी ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के 140 जवान सहित जगुवार व कोबरा बटालियन के लगभग 400 सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें