30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम बुद्ध की जयंती पर दीप जगमगाये

गौतमबुद्ध का 2568वां जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया गया. सामड्डुपलिंग गुंबा में ध्वजारोहण हुआ.

रांची. भगवान गौतमबुद्ध का 2568वां जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया गया. श्रद्धालुओं ने सबकी खुशहाली की प्रार्थना की. भक्तों ने घरों में भी भगवान बुद्ध की पूजा की. डोरंडा जैप वन स्थित सामड्डुपलिंग गुंबा में सुबह 9:40 बजे ध्वजारोहण (लुगदार) हुआ. इसके बाद दीप प्रज्जवलन किया गया. भगवान बुद्ध की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने भगवान बुद्ध के संदेश का जय घोष किया. सबके माथे पर त्रिपिटिक थे. आचार संहिता के कारण शोभायात्रा कैंप के बाहर मुख्य सड़क पर नहीं गयी. शोभायात्रा के समापन के बाद आशीर्वाद दिया गया. दोपहर दो बजे भंडारा शुरू हुआ. गुंबा के मुख्य लामा अरूण ने बताया कि समारोह शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

भारत तिब्बत सहयोग मंच

इधर, भारत तिब्बत सहयोग मंच झारखंड प्रदेश ने जैप-1 स्थित डोरंडा नेपाल हाउस के बुद्ध मंदिर के परिसर में पेयजल व लस्सी का वितरण किया. मंच अध्यक्ष रोहित शारदा ने भगवान बुद्ध के शांति संदेश के अनुपालन की अपील की. इस अवसर पर महिला अध्यक्ष नम्रता सोनी, भारत तिब्बत सहयोग मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय मिनोचा, बीके विजय, बलवीर जैन, रिंकू तमांग, कुमुद पांडे, विनय ठाकुर, मयंक विजय, अविनाश कुमार, महेश सोनी, अर्चना सिंह, रवि अग्रवाल, पीयूष विजयवर्गीय, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.

छोटानागपुर बुद्ध मंदिर

छोटानागपुर बुद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव पर 108 दीप जलाये गये. प्रसाद वितरण किया गया. अध्यक्ष सुरेन कुमार तामंग ने कहा कि दार्जिलिंग से आये लामाओं ने पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, रोहित उरांव, मेंहुल दुबे ने भी पूजा-अर्चना की. लामाओं से आशीर्वाद भी लिये. रामेश्वर उरांव ने कहा कि दुनिया आज भी भगवान बुद्ध के उपदेशों का पालन करे, तो कहीं भी हिंसा नहीं होगी. इस अवसर पर सुमन प्रधान, धीरज राय, ज्योति राय, नवनीत प्रधान, परिणीता लामा, रत्नावती सपना राय, मुन्ना गुरुंग, कृष्णा लिंबू, हिंद बहादुर गुरुंग, मिथिला सिंह राई, दीपाली, छाया थापा, माहेश्वरी, रिशु थापा, रितिका राणा, आरती प्रधान, दीपाली, ज्योति राणा, मीरा राणा, संजना लिंबू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें