7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्थापना दिवस: इस बार ऐसा होगा समारोह, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

झारखंड स्थापना दिवस का मुख्य समारोह प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल्ले पर होगा. इस दौरान राज्य की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत होगी. नयी परियोजनाओं का शिलान्यास, पूरी हो चुकीं योजनाओं का उद्घाटन तथा नियुक्ति पत्र और परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा.

Ranchi News: झारखंड स्थापना दिवस का मुख्य समारोह प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल्ले पर होगा. इस दौरान राज्य की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत होगी. नयी परियोजनाओं का शिलान्यास, पूरी हो चुकीं योजनाओं का उद्घाटन तथा नियुक्ति पत्र और परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा.

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य के सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त तथा उपायुक्तों को तैयारी के निर्देश दिये हैं. वहीं, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के दो साल पूरा होने पर 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक आपके अधिकारी-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जायेगा.

लगेगा मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप : इस अवधि में प्रमंडल स्तर पर मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप का आयोजन किया जायेगा. रांची प्रमंडल का कैंप 29 दिसंबर को लगेगा. इसमें मुख्यमंत्री परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक होगा.

विजेता टीम को 29 दिसंबर को पुरस्कृत किया जायेगा. मुख्य सचिव ने 15 दिसंबर तक सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की सूची, लागत राशि की जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय एवं मंत्रिमंडल निगरानी विभाग को देने का निर्देश दिया है.

जिलों में शिविर लगाने का निर्देश: मुख्य सचिव ने राज्य के प्रत्येक जिले में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पंचायतों में शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया है. इसका शिड्यूल उपायुक्त तैयार करेंगे. इस दौरान आम नागरिकों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नया राशन कार्ड का आवेदन प्राप्त किया जायेगा.

राशन कार्ड में सुधार की कार्रवाई भी होगी. अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड सरेंडर कराया जायेगा. पेंशन प्राप्ति के लिए आवेदन लिया जायेगा. जांच के बाद स्वीकृति पत्र भी दिया जायेगा. मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किया जायेगा. हड़िया बिक्री में लगी महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ कर वैकल्पिक रोजगार दिलाया जायेगा. धोती साड़ी का भी वितरण किया जायेगा.

सरकार के दो साल पूरा होने पर मोरहाबादी में कार्यक्रम: हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में वृहद कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम होंगे. इस दौरान अधिक से अधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिस-जिस विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, उसे पूरी कर ली जाये. अनुकंपा से संबंधित विचाराधीन नियुक्ति पत्र का वितरण भी इसी दिन किया जायेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें