19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सभी स्कूलों में अब होगा बिना टीसी अगली कक्षा में नामांकन, जानें क्या है नया दिशा निर्देश

झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को कक्षा एक, छठी, नौवीं और 11वीं में नया नामांकन कराने के लिए कहा है. बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) के नामांकन को भी नया नामांकन माना जायेगा

रांची : झारखंड के सभी स्कूलों में अब नामांकन बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट के ही हो सकेगा. शिक्षा परियोजना ने इससे संबंधित आदेश सभी जिलों की कक्षा एक, छठी, नौवीं और 11वीं के लिए जारी कर दिया है. नये नियमों के मुताबिक सभी जिलों को बच्चों की आयु के अनुसार ही दाखिला लेने को कहा गया है. कक्षा नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद प्रमाण पत्र जमा करना होगा

राज्य में एक जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. नये सत्र में बच्चों के नामांकन को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है. बच्चों के नामांकन के लिए राज्य भर में एक से 15 जुलाई तक विशेष नामांकन अभियान चलेगा. झाशिप निदेशक ने मंगलवार को जिलों को भेजे गये पत्र में नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा है. जिलों को विशेष नामांकन अभियान चलाने के लिए कहा गया है.

छूटे बच्चों का नामांकन कराएं :

पूर्व की कक्षा में नामांकित सौ फीसदी विद्यार्थियों का अगली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है. जो बच्चे अगली कक्षा में नामांकित नहीं हैं, उनके अभिभावक से संपर्क कर उनका नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है. जिलों को प्रवासी/बाहर से विद्यालय के पोषक क्षेत्र में आये परिवारों के बच्चों की विवरणी बाल पंजी व ग्राम शिक्षा रजिस्टर में अपडेट करने को कहा गया है.

इन कक्षाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

शिक्षा परियोजना द्वारा कक्षा पांचवीं से छठी, आठवीं से नौवीं व 10 से 11वीं के नामांकन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. सभी बच्चे अगली कक्षा में नामांकित हों, इसे सुनिश्चित करने पर जोर है. विशेष नामांकन अभियान की राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी. शत-प्रतिशत नामांकन वाले स्कूल और पंचायत को चिह्नित किया जायेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें