10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : नयी दिल्ली में स्टेक होल्डर मीट में सीएम हेमंत सोरेन ने उद्यमियों को दिया निवेश का निमंत्रण, बोले-वैल्यू एडिशन करें, तो देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा झारखंड

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में वो सभी आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक उद्योग की स्थापना के लिये जरूरी हैं. यहां किसी भी चीज की कमी नहीं है. कमी है, तो सिर्फ उसे तराशने की. वैल्यू एडिशन करने की. राज्य में मौजूद संसाधनों का वैल्यू एडिशन कर पायें, तो झारखंड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा और इसमें उद्योग जगत के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. सरकार आपको आश्वस्त करती है कि आप झारखंड आयें और उद्योगों की स्थापना करें. सरकार आपके साथ है. सीएम आज शनिवार को नई दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित स्टेकहोल्डर मीट में बोल रहे थे.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में वो सभी आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक उद्योग की स्थापना के लिये जरूरी हैं. यहां किसी भी चीज की कमी नहीं है. कमी है, तो सिर्फ उसे तराशने की. वैल्यू एडिशन करने की. राज्य में मौजूद संसाधनों का वैल्यू एडिशन कर पायें, तो झारखंड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा और इसमें उद्योग जगत के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. सरकार आपको आश्वस्त करती है कि आप झारखंड आयें और उद्योगों की स्थापना करें. सरकार आपके साथ है. सीएम आज शनिवार को नई दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित स्टेकहोल्डर मीट में बोल रहे थे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में मौजूद खनिज संपदा से झारखंड की अलग पहचान तो है ही, साथ ही यहां स्थापित उद्योगों ने भी झारखंड को देश सहित विश्व में अलग पहचान दिलायी है. कई उद्योगों का उदय झारखंड से ही हुआ है. एशिया का सबसे बड़ा स्टील उद्योग झारखंड में ही लगा. एचईसी, टाटा स्टील, बोकारो स्टील प्लांट सहित कई उद्योगों की स्थापना झारखंड में ही हुई. पहली बार फर्टिलाइजर फैक्ट्री भी झारखंड में ही लगी.

Undefined
Jharkhand news : नयी दिल्ली में स्टेक होल्डर मीट में सीएम हेमंत सोरेन ने उद्यमियों को दिया निवेश का निमंत्रण, बोले-वैल्यू एडिशन करें, तो देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा झारखंड 4

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में आने वाले समय में कुछ ऐसी व्यवस्थायें स्थापित की जायेंगी, जिससे राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी. समाज के हर तबके को इससे लाभ होगा. माइंस एवं मिनरल्स सेक्टर तो उद्योगों की स्थापना के लिये है ही, साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी सरकार काम कर रही है. चाहे वो एग्रीकल्चर का क्षेत्र हो, मोटरह्वीकिल्स, इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग का क्षेत्र हों या फूड प्रोसेसिंग का क्षेत्र. सभी में अपार संभावनाएं हैं.

Also Read: JAC Matric & Inter Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का मिला आखिरी मौका, नौवीं व 11वीं के छात्र इस तारीख तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ये है लेटेस्ट अपडेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्राकृतिक संसाधनों में ही अग्रणी नहीं है, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता भी है और राज्य पर्यटन के क्षेत्र में भी तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. पर्यटन के क्षेत्र में तमाम संभावनाओं पर काम किया जा रहा है. इसमें भी रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे हैं. खेल के क्षेत्र में झारखंड के युवा देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं. हॉकी और फुटबॉल के क्षेत्र में भी निवेश किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जलमार्ग भी सुगम है. बंगाल में हल्दिया पोर्ट भी है, जो रांची से मात्र 250 किमी की दूरी पर है. पारादीप है जो 400 किमी और साहेबगंज में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पोर्ट है, जो जल्द ही शुरू हो जायेगा. यह रांची से मात्र 350 किमी की दूरी पर है. सरकार द्वारा राज्य में एयर कार्गो के लिए भी जगह चिन्हित की गयी है. एयर कार्गो के लिये भी संभावनाएं तलाश की जा रही हैं.

Undefined
Jharkhand news : नयी दिल्ली में स्टेक होल्डर मीट में सीएम हेमंत सोरेन ने उद्यमियों को दिया निवेश का निमंत्रण, बोले-वैल्यू एडिशन करें, तो देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा झारखंड 5

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने जो बंडी पहनी है. यह किसी डिजाइनर ने तैयार नहीं की है, बल्कि हमारे राज्य की महिलाओं ने बनाया है, लेकिन किसी माहिर डिजाइनर की तरह नहीं है. इसे थोड़ा सा और तराशा जाये, तो और भी बेहतर हो सकता है. बस हमें इसी इच्छाशक्ति की जरुरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग जगत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सुझाव दें और अपने आइडिया शेयर करें. कहीं भी कोई समस्या हो, दिक्कत आये तो बात करें. सरकार आपके साथ खड़ी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानिए कब हो सकती है बारिश, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि आज झारखंड में युवा, डायनैमिक और संवेदनशील मुख्यमंत्री की अगुवाई में बनी मजबूत सरकार है. अपनी डायनामिक नेतृत्व क्षमता के दम पर कोरोना के दौर में मुख्यमंत्री ने देशभर में सबसे बेहतर तरीके से इस महामारी के दौरान राज्यवासियों की सेवा की. बेहद ही संवेदनशील तरीके से अपने लोगों की चिन्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्रों में फंसे लोगों को हवाई जहाज और ट्रेन से वापस लाया. आज वही मुख्यमंत्री आपके सहयोग की अपेक्षा करते हुए आपके विचारों को सुनने के लिए आपके सामने बैठे हैं. भविष्य में नीतियां किस तरह की हों, किस तरह की इंडस्ट्री पॉलिसी तैयार की जाएं, ताकि इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दिया जा सके.

Undefined
Jharkhand news : नयी दिल्ली में स्टेक होल्डर मीट में सीएम हेमंत सोरेन ने उद्यमियों को दिया निवेश का निमंत्रण, बोले-वैल्यू एडिशन करें, तो देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा झारखंड 6

मुख्य सचिव ने कहा कि हमारा राज्य मिनरल रीच स्टेट है. कोयला, लोहा, यूरेनियम, सोना ये सब हमारे राज्य की संपदा हैं. किंबरलाइट जैसे पत्थर जिनमें हीरा निकलने की संभावना होती है, वो गुमला और लोहरदगा में पाए गए हैं. ये हमारी ताकत हैं. आपको भरोसा नहीं होगा कि देश का 36% कोयला संपदा झारखंड में है. 90% कोकिंग कोल झारखंड में मिलता है. अगर आप लौह अयस्क की बात करेंगे, तो मुझे लगता है हम इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य झारखंड हैं. आज झारखंड में टाटा, बोकारो स्टील, हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन जैसी इंडस्ट्री चल रही है. कोई भी इन्वेस्टर अगर मिनरल बेस्ड इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं, तो हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं.

Also Read: Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन को राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की मिट्टी की मूर्ति की भेंट, मिट्टी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए की माटी कला बोर्ड के पुनर्गठन की मांग

झारखंड के मुख्य सचिव ने कहा कि कनेक्टिविटी का बात करें तो हमारे राज्य के 24 में से 22 जिले दूसरे राज्यों की सीमाओं से घिरे हैं. हमारे पास रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी की सुविधा है. 22,000 किमी रोड नेटवर्क, 23 राष्ट्रीय राजमार्ग हमारे राज्य से अलग-अलग हिस्सों में बिछे हुए हैं. जीटी रोड हमारे राज्य से होकर गुजरती है. डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर भी झारखंड से होकर गुजरने वाली है. यहां तक कि जलमार्ग के जरिए भी परिवहन का संसाधन हमारे राज्य में उपलब्ध है.

मुख्य सचिव ने बताया कि झारखण्ड में प्रचूर मात्रा में ऊर्जा संसाधन उपलब्ध हैं. कोयला उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य होने की वजह से हमारे राज्य में विद्युत उत्पादन प्रचूर मात्रा में हो रहा है. कई विद्युत उत्पादन प्लांट हमारे राज्य में कार्यरत हैं. बहुत जल्द चतरा के टंडवा में 1000 मेगावाट पावर उत्पादन प्लांट शुरू किया जाएगा, इसके अतिरिक्त पतरातू में 4000 मेगावाट पावर प्लांट भी शुरू होने वाला है. जल संसाधन के मामले में भी झारखंड अग्रणी है. हमारे राज्य में गंगा, दामोदर, महानदी जैसी बड़ी नदियां सहित कई सहायक नदियां बहती हैं. इसलिए जल संसाधन में किसी भी तरह से इंडस्ट्रीयल यूनिट के लिए कोई समस्या नहीं होगी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया एग्रोटेक किसान मेले का उद्घाटन, किसानों के हितों की रक्षा को बतायीं पहली प्राथमिकता

मुख्य सचिव ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बारे में बात करें तो हमारा राज्य लगातार सालों से देशभर में 5वें या छठे नंबर पर रहा है. सभी प्रकार के क्लियरेंस ऑनलाइन दिए जाने की सुविधा है. हम इसे और भी बेहतर करने में लगे हैं. इसे एक सिंगल विंडो सिस्टम में तब्दील किया जा रहा है. हमारे राज्य में 33% से ज्यादा भूखंड जंगलों से आच्छादित है. हम देशभर में सबसे ज्यादा मात्रा में लाह का उत्पादन करते हैं, लेकिन हमारे राज्य में लाह के प्रसंस्करण के लिए कोई सुविधा नहीं है. फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए भी झारखंड में संभावनाएं हैं.

मुख्य सचिव ने कहा कि नक्सलवाद अंतिम चरण में है. निवेश की दृष्टि से पूरी तरह से सुरक्षित राज्य है. उन्होंने कहा कि हम आपको यहां शीशा दिखा कर हीरा, चांदी दिखाकर सोना या फिर लोहा को चांदी की तरह बेचने के लिए नहीं आये हैं. हम आपको हीरा को साफ सुथरा करके दिखाना चाहते हैं और पूछना चाहते हैं कि क्या इसकी चमक और बढ़ाई जा सकती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, उद्योग सचिव पूजा सिंघल, रेजिडेंट कमिश्नर झारखंड भवन (दिल्ली) मस्तराम मीणा, निदेशक उद्योग जितेंद्र सिंह समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये उद्योगपति उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें