17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : ड्रग्स सिंडिकेट को जड़ से खत्म किया जायेगा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे : डीजीपी

डीजीपी ने कहा कि होटल संचालकों के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट जमा करने की व्यवस्था शीघ्र शुरू होगी. व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य में सुरक्षित माहौल के लिए पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है.

रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य में सुरक्षित माहौल के लिए पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. अपराधियों पर सख्ती के लिए पूरे राज्य में अभियान शुरू किया जा रहा है. जिस प्रकार ड्रग्स राजधानी और अन्य इलाकों में घुसता जा रहा है. इसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे. इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होगी. ड्रग्स सिंडिकेट को जड़ से खत्म किया जायेगा. श्री गुप्ता रविवार को झारखंड चेंबर की ओर से आयोजित बैठक में बोल रहे थे.

छात्राओं से ग्राउंड रियलिटी का पता लगाएं

डीजीपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है. महिला थाना को भी निर्देश दिया कि शहर के स्कूल और कॉलेजों में जाकर छात्राओं से संपर्क करें. उनसे ग्राउंड रियलिटी का पता लगायें. छेड़खानी जैसी घटनाओं पर पूरी सख्ती बरतें. चेंबर भी बताये कि शहर में ऐसे कौन-कौन से स्थान हैं, जहां अड्डेबाजी, छेड़खानी या अवैध कारोबार हो रहे हैं. एसएसपी इस पर त्वरित कार्रवाई करें.

डीजीपी ने मांगा फीडबैक

बैठक के दौरान डीजीपी ने व्यापारियों और आम लोगों से फीडबैक मांगा. कहा कि थाना में शिकायत दर्ज करने में कठिनाई होने पर मुझे सूचित करें. 112 नंबर पर डायल कर लोग अपना फीडबैक मुझे दें. आम लोग किसी भी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. व्यापारियों से अपील की कि व्यापारी अपनी दुकान और भवन के सामने सीसीटीवी कैमरा जरूर लगायें, ताकि अपराध पर नियंत्रण में मदद मिल सके. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के आग्रह पर डीजीपी ने कहा कि होटल की दैनिक रिपोर्ट देने के लिए अब थानों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. होटल संचालक ऑनलाइन रिपोर्ट जमा कर सकते हैं, यह व्यवस्था जल्द ही शुरू की जायेगी.

आये दिन होते हैं विवाद

पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि सारे नियमों का पालन कर मॉल और हॉस्पिटल का निर्माण किया जाता है. लेकिन, इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस नहीं होने के कारण लोग सड़कों पर गाडियां पार्क करते हैं. इस कारण आये दिन विवाद होते हैं. डीजीपी ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि गलत पार्किंग पर पहले स्टीकर चिपकायें. फोटो खींचे और समय से गाड़ी नहीं हटी, तो कार्रवाई करें.

चेंबर ने सौंपा ज्ञापन

चेंबर महासचिव परेश गट्टानी ने प्रदेश की विधि-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर डीजीपी को एक ज्ञापन भी सौंपा. कहा कि श्रावणी मेला को देखते हुए देवघर जिला में 12 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किये गये हैं. लेकिन प्रॉपर ब्रीफिंग की कमी के कारण उनकी सक्रियता देखने को नहीं मिल रही है. इसी प्रकार गुमला जिले के पूर्वी क्षेत्र में एक अतिरिक्त थाना का निर्माण करने, गिरिडीह ट्रैफिक थाना में पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस का पदस्थापना करने, भू-माफियाओं की सक्रियता पर अंकुश लगाने, साहिबगंज में रिवर थाना का निर्माण करने आदि का आग्रह किया.

राजधानी में नो इंट्री पर पुनर्विचार का दिया निर्देश

छोटे मालवाहक वाहनों के परिचालन को सीमित करने को लेकर डीजीपी ने ट्रैफिक एसपी को पुनर्विचार करने का निर्देश दिया. कहा कि इस नियम को पूरे शहर में प्रभावी नहीं किया जाये. वीकेंड के लिए कुछ अलग व्यवस्था पर भी विचार हो. इसके पूर्व डीजीपी का अभिनंदन किया गया. मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, ज्योति कुमारी, राम बांगड़, संजय अखौरी, नवजोत अलंग, डॉ अभिषेक रामाधीन, विकास विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, ललित केडिया, विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, धीरज तनेजा, सदस्य जोगेश गंभीर, राजीव चड्डा्, बिजय अग्रवाल, कुमद झा, मदन साहू सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें