13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनेजमेंट के लिए बेहतर है गीतम यूनिवर्सिटी

रांची: गीतम इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट (गीतम यूनिवर्सिटी) विशाखापत्तनम मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए बेहतर संस्थान है. वर्तमान सत्र के लिए नामांकन जारी है. संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर जे श्रीनिवास राजू व एसोसिएट प्रोफेसर (मार्केटिंग) डॉ आर वेणु गोपाल ने 20 मार्च को रांची में पत्रकारों को बताया कि सौ एकड़ जमीन में फैले […]

रांची: गीतम इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट (गीतम यूनिवर्सिटी) विशाखापत्तनम मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए बेहतर संस्थान है. वर्तमान सत्र के लिए नामांकन जारी है. संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर जे श्रीनिवास राजू व एसोसिएट प्रोफेसर (मार्केटिंग) डॉ आर वेणु गोपाल ने 20 मार्च को रांची में पत्रकारों को बताया कि सौ एकड़ जमीन में फैले इस विवि में नामांकन के लिए पांच अप्रैल 2014 तक ऑनलाइन फार्म भरे जायेंगे. कैट/मैट/जेट के स्कोर के साथ-साथ जीडी व पीआइ के माध्यम से मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन लिये जायेंगे.

जिन विद्यार्थियों के पास स्कोर नहीं है, वैसे विद्यार्थियों का विवि द्वारा ऑनलाइन टेस्ट के अलावा जीडी व पीआइ के माध्यम से नामांकन लिया जायेगा. इस विवि का कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के माध्यम से बिजनेस कम्यूनिकेशन इंगलिश की ट्रेनिंग दी जाती है. श्री राजू व डॉ वेणुगोपाल ने बताया कि एमबीए के दो वर्षीय कोर्स के लिए 6.6 लाख रुपये, एमएचआरएम के दो वर्षीय कोर्स के लिए 4.5 लाख रुपये के अलावा एमबीए (सीएमयू) कोर्स के लिए प्रथम वर्ष में 3.3 लाख रुपये और द्वितीय वर्ष के लिए 1500 डॉलर (लगभग 7.5 लाख रुपये) लगेंगे.

ग्रेजुएट कोर्स के अंतर्गत बीबीएम (तीन वर्षीय कोर्स) के लिए 5.5 लाख रुपये, एमबीए इंटीग्रेटेड (पांच वर्षीय कोर्स) के लिए 11.5 लाख रुपये, बीबीए (तीन वर्षीय कोर्स) के लिए 6.25 लाख रुपये और बीकॉम आनर्स (तीन वर्षीय कोर्स) के लिए चार लाख रुपये लगेंगे. विभिन्न कोर्स के लिए इस विवि का एचएसबीसी, एचपी, एनएसइ, सीएमयू, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, सीआइएमए, सीआइएसआइ, एसीसीए आदि के साथ एमओयू किया गया है. एमबीए के विद्यार्थियों को ऑउट बॉड ट्रेनिंग दी जाती है. अत्याधुनिक विवि कैंपस में ही लड़के व लड़कियों के लिए दो-दो अलग-अलग हॉस्टल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें