27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: बुधवार रात व गुरुवार दोपहर आयी आंधी व बारिश से कई इलाकाें में बत्ती नहीं, चार से 15 घंटे तक गुल रही बिजली

राजधानी रांची में बुधवार की रात आयी आंधी व बारिश के कारण बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी थी. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई़ शहर के विभिन्न इलाकों में करीब चार से 15 घंटे तक बिजली गुल रही़ इधर, गुरुवार की दोपहर आयी आंधी व बारिश के कारण भी कई इलाके घंटों अंधेरे […]

राजधानी रांची में बुधवार की रात आयी आंधी व बारिश के कारण बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी थी. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई़ शहर के विभिन्न इलाकों में करीब चार से 15 घंटे तक बिजली गुल रही़ इधर, गुरुवार की दोपहर आयी आंधी व बारिश के कारण भी कई इलाके घंटों अंधेरे में रहे़ वहीं कई जगह पेड़ गिरने से रोड जाम रहा.
रांची: बुधवार की रात साढ़े नौ बजे बिजली चमकने व बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति बड़े इलाके में बंद कर दी गयी थी. वहीं 33 केवी के कई फीडरों में खराबी आ जाने के कारण बिजली आपूर्ति रात एक बजे बहाल हो सकी. कई इलाकों में तो 15 घंटे तक बिजली गुल रही़ .
बुधवार की रात कुसई सब स्टेशन की लाइन में घाघरा के समीप वज्रपात होने के कारण 33 केवी का पिन इन्श्यूलेटर व 16 इंश्यूलेटर खराब हो गया था. इन सभी को दुरुस्त कर रात एक बजे बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी. हालांकि विभाग के अधिकारी का कहना है कि 33 केवी कुसई व एयरपोर्ट सब स्टेशन को दूसरे फीडर से बिजली बहाल कर दी गयी थी. कुसई फीडर से रात साढ़े 11 बजे बिजली सामान्य हुई. वहीं एयरपोर्ट सब स्टेशन से लगभग एक बजे बिजली चालू की गयी.
33 केवी आरएंडडी फीडर से बिजली गुल
इधर, गुरुवार को रांची के विभिन्न इलाकों में आयी आंधी व बारिश के कारण 33 केवी आरएंडडी फीडर से दिन के तीन बजे से शाम सात बजे तक बिजली गुल रही. इस कारण मेकन कॉलोनी, साउथ व नार्थ अॉफिस पाड़ा, निर्मला कॉलेज रोड, परास टोली, संत जेवियर स्कूल रोड ,बिरसा चौक, हवाई नगर, हटिया स्टेशन रोड व बिरसा चौक के आसपास के इलाके व एयरपोर्ट कॉलोनी के उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली. बिजली चमकने से 33 केवी लाइन से बिजली बंद हो गयी थी. इसके बाद लाइन की पेट्रोलिंग करा कर बिजली बहाल की गयी. लाइन में कहीं कोई खराबी नहीं मिली. वहीं एयरपोर्ट सब स्टेशन के 11 केवी पीएचइडी फीडर से दिन के 2.40 से शाम 5.10 बजे तक बिजली गुल रही. इस फीडर से साकेत नगर में पानी की टंकी तार पर गिर जाने से बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. इससे पहले भी उपभोक्ताअों ने कई बार बिजली कटने की शिकायत की.
रातू सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता रात भर अंधेरे में रहे
रांची. रातू सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता बिजली गुल होने से परेशान रहे. बुधवार की रात साढ़े नौ बजे आयी आंधी के बाद से बिजली गुल हो गयी थी. इस कारण लोग रात भर अंधेरे में रहे. सुबह पांच बजे के बाद बिजली बहाल हुई. 33 केवी पिन इंश्यूलेटर खराब हो जाने के कारण बिजली बंद हो गयी थी. इधर रातू चट्टी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में 15 घंटे तक बिजली गुल रही़ बुधवार की रात साढ़े नौ बजे गुल हुई बिजली गुरुवार को करीब 11 बजे आयी़ इसके बाद फिर डेढ़ बजे के करीब बिजली गुल हो गयी़ इससे लोगों को काफी परेशानी हुई़.
हटिया-कांके लाइन ब्रेक डाउन : हटिया-कांके लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण गुरुवार की शाम 4.55 बजे से बिजली बंद है. इस कारण आइटीआइ व पुंदाग सब स्टेशन के उपभोक्ता को घंटों बिजली नहीं मिली. विभाग की अोर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे फीडर से बाधित रूप से बिजली दी जा रही है. उधर, पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी, आइटीआइ रोड, रातू रोड, पुंदाग, कटहल मोड़ सहित अन्य इलाके के उपभोक्ताओं ने कहा कि वे लोग बुधवार रात से ही बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं.
हरमू सब स्टेशन से डेढ़ बजे आपूर्ति सामान्य हुई : हरमू सब स्टेशन से गुरुवार को दिन के डेढ़ बजे बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई. विभाग के अधिकारी ने कहा कि सेल सिटी के समीप क्रॉसिंग में पिन इंश्यूलेटर खराब हो जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. बुधवार रात से इस फीडर से जुड़े उपभोक्ता को बाधित रूप से बिजली दी जा रही थी.
एक लाख 32 हजार टावर का अर्थिंग तार टूटा : कांके की चौड़ी बस्ती के समीप एक लाख 32 हजार टावर का अर्थिंग वायर टूट जाने के कारण कांके फीडर से बिजली गुरुवार दिन के दो बजे से बंद है. इस कारण धनई सोसो, नवा सोसो, प्रेम मगर, जयपुर, कोंगे सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल रही है. इधर, गुरुवार को आयी आंधी के कारण हटिया व नामकुम ग्रिड से कई सब स्टेशनों की बिजली सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद कर दी गयी थी.
इस्ट जेल रोड में साढ़े 15 घंटे बाद आयी बिजली
इस्ट जेल रोड में बुधवार की रात पेड़ की डाली गिर जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. इस इलाके में पोल भी झुक गया था. इस कारण यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गयी थी, जिससे लोग काफी परेशान रहे. उपभोक्ताओं ने कहा कि इस इलाके में लगातार साढ़े 15 घंटे बिजली गुल रही. गुरुवार को दिन में एक बजे के बाद बिजली आयी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि बीती रात आंधी से बिजली का दो पोल छतिग्रस्त हो गया था अौर पेड़ की डाली गिर जाने से लाइन अस्त-व्यस्त हो गयी थी.इस खराबी को दूर कर दिन में बिजली बहाल कर दी गयी.
आज नामकुम औद्योगिक फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी
नामकुम सब स्टेशन के 11 केवी नामकुम औद्योगिक फीडर से शुक्रवार को सुबह साढ़े सात से साढ़े 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में एवी स्वीच लगाने सहित अन्य कार्य किये जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस कारण अौद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें