रांची . ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि पंचायत स्तर पर एक कैलेंडर जारी किया जायेगा, जिससे लोग तय समय पर अपने पंचायत भवन में आवेदन कर सकेंगे. पंचायत प्रतिनिधि इस कैलेंडर को अपने-अपने क्षेत्र में लगायें. कौशल विकास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष का लक्ष्य 2.5 लाख तय किया है.
इसके तहत हर पंचायत के 100 युवक-युवतियों (18-33 वर्ष) को उनके इच्छानुसार और उनकी योग्यता के अनुसार इस योजना से जोड़ें. राज्य के विकास में पंचायत की भूमिका महत्वपूर्ण है. प्रज्ञा केंद्र को भी मजबूत किया जाये. कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. श्री सिन्हा गुरुवार को सर्ड भवन में पंचायत पदाधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे सरकार आपके द्वार अभियान को संबोधित कर रहे थे.
श्री सिन्हा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनर अपने संबंधित क्षेत्र के पंचायत स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करेंगे. इसके बाद पंचायत स्वयं सेवक डोर टू डोर जा कर ग्रामीणों के स्थानीय निवासी, आय, जाति आदि प्रमाण पत्र का आवेदन संग्रहण एवं प्रवृष्टि करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयं सेवकों को इसके अलावा अपने क्षेत्र के अपूर्ण/ स्लिप बैक शौचालय की जांच भी करनी है. सेवकों को एलइडी बल्ब, फैन, ट्यूब लाइट के इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक भी करना है. जो भी पंचायत सेवक इन वस्तुओं को लोगों को देते हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति बल्ब के लिए 1.50 रुपये, प्रति ट्यूब लाइट के लिए चार रुपये और प्रति सिलिंग फैन के लिए 15 रुपये दिये जायेंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि पंचायत पदाधिकारी इसे ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें. साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के पंचायत स्वयं सेवक हर घर में जायें. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायती राज के निदेशक बीरेंद्र भूषण सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.