11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया संवाद कार्यक्रम में उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा, एक से जमीन के डाटा में ऑनलाइन सुधार होगा

कांके: प्रखंड के रेंडों गांव में आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम में उपायुक्त मनोज कुमार ने रांची जिले में सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. कहा कि राज्य सरकार सिविल कोर्ट के सभी कोर्ट को इ-कोर्ट से जोड़ कर अपडेट कर रही है. इसमें डाटा अपलोड होते ही आम जनता व […]

कांके: प्रखंड के रेंडों गांव में आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम में उपायुक्त मनोज कुमार ने रांची जिले में सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. कहा कि राज्य सरकार सिविल कोर्ट के सभी कोर्ट को इ-कोर्ट से जोड़ कर अपडेट कर रही है. इसमें डाटा अपलोड होते ही आम जनता व वादी मुकदमे की अगली तारीख व जजमेंट देख सकेंगे.

उन्हाेंने कहा कि जमीनों का ऑनलाइन खाता, प्लाॅट, रकबा, रैयत का नाम प्रति माह एक से 10 तारीख तक सुधार किया जायेगा. ऑन लाइन पंजी टू में जल्द सुधार के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिले के सभी प्रखंडाें में लगभग आठ हजार प्रधानमंत्री आवास जो निर्माणधीन हैं, इसे 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. लाभुकों को इसी दिन गृह प्रवेश कराने की योजना है.

वर्षा से पूर्व मनरेगा के तहत बन रहे डोभा, सिंचाई कूप को पूरा कर लेने की योजना है. 25 हजार किसानों को जून माह तक केसीसी कार्ड दिया जायेगा. खाद्यान्न लाभुकों का मोबाइल और आधार सीड डिटेल लिया जा रहा है. डीलर के इ-पॉश मशीन माइक्रो एटीएम की तरह काम करेंगे.

जिले में एक जून से 31 जुलाई तक मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य चलेगा. सांसद आदर्श ग्राम के तहत सड़क, बिजली, स्कूल, पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाएं देने के लिए कार्य प्रगति पर है. सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. अधिकारियों ने रेंडो गांव में चल रहे विकास कार्य व खेती का जायजा लिया. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह, एडीएम विधि व्यवस्था गिरिजा प्रसाद, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें