उन्हाेंने कहा कि जमीनों का ऑनलाइन खाता, प्लाॅट, रकबा, रैयत का नाम प्रति माह एक से 10 तारीख तक सुधार किया जायेगा. ऑन लाइन पंजी टू में जल्द सुधार के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिले के सभी प्रखंडाें में लगभग आठ हजार प्रधानमंत्री आवास जो निर्माणधीन हैं, इसे 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. लाभुकों को इसी दिन गृह प्रवेश कराने की योजना है.
जिले में एक जून से 31 जुलाई तक मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य चलेगा. सांसद आदर्श ग्राम के तहत सड़क, बिजली, स्कूल, पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाएं देने के लिए कार्य प्रगति पर है. सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. अधिकारियों ने रेंडो गांव में चल रहे विकास कार्य व खेती का जायजा लिया. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह, एडीएम विधि व्यवस्था गिरिजा प्रसाद, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू सहित कई अधिकारी मौजूद थे.