Advertisement
अनुराधा विजयवर्गीय फैमिली बनी फैमिली नंबर वन
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को पीस रोड स्थित शारदामयी इनक्लेव में किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने कई प्रकार के मनोरंजक गेम का लुत्फ उठाया. वहीं महिलाओं ने भी जम कर मस्ती की. कार्यक्रम में अनुराधा विजयवर्गीय फैमिली को फैमिली नंबर वन का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में प्रेमसंस […]
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को पीस रोड स्थित शारदामयी इनक्लेव में किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने कई प्रकार के मनोरंजक गेम का लुत्फ उठाया. वहीं महिलाओं ने भी जम कर मस्ती की. कार्यक्रम में अनुराधा विजयवर्गीय फैमिली को फैमिली नंबर वन का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में प्रेमसंस बरियातू के पवन कुमार व प्रेमसंस होंडा के आदित्य राज उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में इन्हें किया गया पुरस्कृत : पेंटिंग प्रतियोगिता (जूनियर) में सृष्टि मल्लिक को प्रथम, प्रियांशु को दूसरा व पाविका को तीसरा स्थान मिला. वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार अनुष्का विजयवर्गीय व द्वितीय पुरस्कार सौरभ को मिला. डांस कंपिटिशन में रेचेल को प्रथम, शिवांग को द्वितीय व पाविका को तीसरा स्थान मिला.
बैलून फोड़ो प्रतियोगिता में शिवांग प्रथम, रिया द्वितीय व पाविका तीसरे स्थान पर रही. डांस एंड फ्रीज में अनुष्का प्रथम, रेचेल द्वितीय व रोशनी तीसरे स्थान पर रही. बॉल पास में अनुराधा प्रथम, रेचेल द्वितीय व सृष्टि तीसरे स्थान पर रही. बॉल पास ब्वाॅयज में प्रियांशु प्रथम, राहुल द्वितीय व आशीष तीसरे स्थान पर रहे. कविता प्रतियोगिता में रीमा को पुरस्कृत किया गया.
सिगिंग कंपिटिशन में शिवानी प्रथम व पाविका को दूसरा स्थान मिला. बॉल बैलेसिंग (महिलाओं) प्रतियोगिता में मधुमिता मल्लिक को प्रथम, अनुराधा को द्वितीय व वंदना घोष को तीसरा स्थान मिला. वहीं पुरुषों के ग्रुप में आशीष को प्रथम, राहुल द्वितीय व शशांक को तीसरा स्थान मिला. चेयर प्रतियोगिता में निसलता सिंह को प्रथम, अनुराधा को द्वितीय व रिया को तीसरा स्थान मिला. क्विज प्रतियोगिता में पाविका प्रथम, मो अनवर आलम को दूसरा स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement