27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज आधा किलोमीटर सड़क में लीजिए पहाड़, रेगिस्तान, तालाब व नदी का मजा

देखिये सरकार! सीवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही कंपनी ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है ज्योति िबल्डटेक को जोन-1 के तहत बूटी मोड़ से लेकर रातू रोड तक के विभिन्न वार्डों में सीवरेज-ड्रेनेज िसस्टम बनाने का काम सौंपा गया है. लेकिन, व्यवस्थित तरीके से काम नहीं होने की वजह से इन इलाकों के विभिन्न […]

देखिये सरकार! सीवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही कंपनी ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है
ज्योति िबल्डटेक को जोन-1 के तहत बूटी मोड़ से लेकर रातू रोड तक के विभिन्न वार्डों में सीवरेज-ड्रेनेज िसस्टम बनाने का काम सौंपा गया है. लेकिन, व्यवस्थित तरीके से काम नहीं होने की वजह से इन इलाकों के विभिन्न वार्डों के लोगों का जीना दूभर हो गया है.
सीवरेज-ड्रेनेज लाइन बिछाने के लिए कंपनी जिस भी वार्ड की सड़कें खोद रही है, उन्हें बिना ठीक किये ही दूसरे वार्ड में काम शुरू कर दे रही है. इससे लोगों को टूटी सड़कों पर धूल फांकनी पड़ रही है. मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड और रातू रोड के कुछ वार्डों की स्थिति तो काफी दयनीय हो चुकी है, लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही नगर निगम का ध्यान इस ओर जा रहा है.
रांची : अगर अापको ट्रैकिंग का मजा लेना हो, तो कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. राजधानी के बीचोबीच स्थित मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड में यह मजा आसानी से मिल सकता है. यहां करीब आधा किलोमीटर की सड़क पहाड़ पर चढ़ने, रेगिस्तान से गुजरने के साथ-साथ नदी और तालाब का मजा दे रही हैं.
बरियातू रोड के अंदर हरिहर सिंह रोड में प्रवेश करेंगे, तो मंदिर से थोड़ा आगे बढ़ने पर मिट्टी का बड़ा टीला है. यह सड़क की खुदाई के कारण जमा कर रखा हुआ है. आपको अपनी गाड़ी उसी पर चढ़ाकर गुजरना होगा. सीवरेज-ड्रेनेज के लिए सड़क को बीचोबीच खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे मिट्टी सड़क के दोनों किनारे पर पड़ी हुई है. गरमी में इससे उठती धूल रेगिस्तान का एहसास कराता है. आगे बढ़ने पर मोराहाबादी की ओर से आनेवाले रास्ते में कई फ्लैटों की नालियां सड़क पर ही खुली हुई हैं, जिसका पानी सड़क पर ही बहता है. वह आने-जाने के क्रम में नदी का एहसास कराता है. मोरहाबादी की ओर से सड़क में आते ही दो-तीन बड़े-बड़े गड्ढे है. इसमें नाली का पानी जमा है. करीब डेढ़-दो फीट तक नाली का गंदा पानी इसमें जमा रहता है. इसमें घुसे बिना आप इस रास्ते को नहीं पार सकते हैं.
यह आपको तालाब का एहसास कराता है.
दिनों-दिन स्थिति हो गयी खराब : हरिहर सिंह रोड में कई वीआइपी लोगों का घर है. इसके बावजूद इसकी स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. हरिहर सिंह रोड में मोरहाबादी से घुसते एक नाली है, जिसका विवाद वर्षों से चल रहा है. गोकुल धाम से बहनेवाली नाली की समस्या सुलझाने लिए नगर निगम की पूरी टीम भी निरीक्षण कर चुकी है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.
दी चेतावनी गड्ढों को जल्द नहीं भरा, तो आंदोलन करेंगे
वार्ड नंबर 33 और 34 में सीवरेज-ड्रेनेज के दौरान सड़क को हुए नुकसान के विरोध में रविवार को माेहल्ला विकास समिति की बैठक रातू रोड में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सड़कों को जैसे-तैसे खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन इस ओर निगम के अधिकारियों का ध्यान नहीं है. जल्द ही बरसात शुरू हो जायेगी.
इसके बाद गड्ढों में पानी भरने से लोगों को और परेशानी होगी. इसलिए निगम अविलंब इन गड्ढों को भरने का काम शुरू करे, नहीं तो जनता विरोध प्रदर्शन करेगी. बैठक में शशि पांडे, राकेश चौधरी, उत्तम यादव, वीरेंद्र प्रसाद, निशांत जायसवाल, गौरी शंकर, सुमीत लाल, अमित सिंह, विजय पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें