अभियान जिला कार्यालय से सभी प्रखंडों के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालय में चलाया जायेगा. इसमें प्रखंड स्तर के सर्व शिक्षा अभियान कर्मी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला अभियंता को शामिल किया गया है. सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को जिला प्रशासन से दिये गये विद्यालय में बालक-बालिकाओं को शौचालय की सुविधा देने संबंधी आदेश दिये गये हैं. इसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर करना जरूरी किया गया है. शौचालयों में बाल्टी, मग, साबुन, फिनाइल तथा हार्पिक भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. बच्चों के लिए साफ पीने का पानी भी उपलब्ध कराने की जवाबदेही इन्हें सौंपी गयी है.
Advertisement
आज से सरकारी स्कूलों में स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान
रांची: राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में 19 मई से स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों के जिला समन्वयक सह जिला शिक्षा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शौचालय की उपलब्धता, उसे क्रियाशील बनाने, उसकी साफ-सफाई, शौचालय से […]
रांची: राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में 19 मई से स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों के जिला समन्वयक सह जिला शिक्षा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शौचालय की उपलब्धता, उसे क्रियाशील बनाने, उसकी साफ-सफाई, शौचालय से गंदे पानी की निकासी और वहां पानी रखने की सुविधा बहाल करना है. झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय की तरफ से यह अभियान 10 जून तक चलाया जायेगा. सभी सरकारी विद्यालयों में बालक और बालिकाओं को शौचालय की सुविधा देने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement