Advertisement
बैंकों में जमा 1.86 करोड़ में 1.01 करोड़ एफडी में
रांची : बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहनेवाले लोग आज भी फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) को सबसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. यही कारण है कि झारखंड के बैंकों में कुल जमा राशि 1,86,177 करोड़ रुपये में से 1,01,397 करोड़ रुपये एफडी में ही जमा किये गये हैं. यह कुल राशि का लगभग 55 प्रतिशत है. […]
रांची : बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहनेवाले लोग आज भी फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) को सबसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. यही कारण है कि झारखंड के बैंकों में कुल जमा राशि 1,86,177 करोड़ रुपये में से 1,01,397 करोड़ रुपये एफडी में ही जमा किये गये हैं. यह कुल राशि का लगभग 55 प्रतिशत है. वहीं, 31 मार्च, 2016 तक बैंकों में 1,51,224 करोड़ रुपये जमा किये गये थे. पिछले एक साल में सकल जमा में 34,953 करोड़ रुपये की वर्ष-वार वृद्धि हुई है. वर्ष-दर-वर्ष सकल जमा में 23.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.
बचत खाते में जमा हैं 70,747 करोड़ रुपये : इसी प्रकार दिन-प्रतिदिन के काम के लिए भी लोगों ने अच्छी-खासी रकम सुरक्षित रखी है. बचत खाते में ग्राहकों ने कुल राशि में से 70,747 करोड़ रुपये रखे हैं. यह लगभग 38 प्रतिशत है. जबकि चालू खाते में कुल राशि का लगभग सात प्रतिशत जमा है. यह राशि 13,031 करोड़ रुपये है.
81,039 करोड़ दिये गये ऋण : 31 मार्च, 2017 तक कुल 81,039 करोड़ रुपये ऋण बांटे गये. इसमें प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 43,650 करोड़ रुपये, कृषि क्षेत्र में 13,704 करोड़ रुपये, माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज के क्षेत्र में 19,753 करोड़ रुपये के ऋण बांटे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement