यह प्रतिष्ठान अपराजिता प्रिंट हाउस के नाम से संचालित हो रहा है. प्रतिष्ठान के संचालक छापेमारी के वक्त मौजूद नहीं थे. मौके पर मौजूद तीन कर्मी (एक महिला सहित) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इसकी प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर ली जायेगी.
जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि अपर बाजार के किसी प्रतिष्ठान में बीज का अवैध कारोबार होने की जानकारी पूर्व में मिली थी. काफी दिनों से प्रतिष्ठान को खोजने की कोशिश की जा रही थी. पक्की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से वहां छापेमारी की गयी है. छापेमारी के बाद प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है. काम करने वाले युवक राजेश प्रसाद और शकील अंसारी के साथ-साथ पूनम कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.